टीएनपी डेस्क (TNPDESK): उत्तर प्रदेश में आरोपियों के खिलाफ पुलिस की कार्रवाई लगातार जारी है. ताजा मामला पश्चिमी उत्तर प्रदेश से सामने आय़ा है, जहां यूपी एसटीएफ ने कुख्यात गैंगस्टर अनिल दुजाना को मुठभेड़ में मार गिराया है. बता दें कि एसटीएफ की तरफ से यह एनकांउटर मेरठ जिले में की गई है. जानकारी के अनुसार अनिल 10 अप्रैल को ही जमानत पर जेल से बाहर आया था. पुलिस का दावा है कि वह किसी बड़ी घटना को अंजाम देने के फिराक में था.
जेल से बाहर आते ही गवाह को दी धमकी
मृत अनिल दुजाना लंबे समय से दिल्ली की तिहाड़ जेल में बंद था, जिसके बाद 10 अप्रैल को ही जमानत मिलने के बाद वह जेल से बाहर आय़ा था. बताया जाता है कि जब वह जेल से बाहर आया था तो उसने सबसे पहले जयचंद प्रधान की हत्या के मामले में उसकी पत्नी और गवाह महिला को धमकी दी. जिसके बाद उच्च अधिकारियों ने मामले को संज्ञान में लेते हुए अनिल दुजाना के खिलाफ पिछले सप्ताह में 2 मुकदमे दर्ज किए थे. टीम बनाकर उसके खिलाफ छापेमारी की जा रही थी.
प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी को दी थी जान से मारने की धमकी
जानकारी के अनुसार अनिल दुजाना पर यूपी समेत अन्य राज्यों में करीब 50 से अधिक हत्या, रंगदारी, फिरौती जैसे मामले दर्ज थे. पुलिस रिकोर्ड के मुताबिक उसने तत्कालीन प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी तक को जान से मारने की धमकी दे दी थी.
4+