रांची(RANCHI): भाजपा नेत्री और भारत सरकार में महिला बाल विकास मंत्रालय कि मंत्री स्मृति ईरानी रांची आ रही हैं. वे एक सरकारी कार्यक्रम में हिस्सा लेने के लिए रांची पहुंच रही हैं. मंत्रालय से जुड़े इस कार्यक्रम में केंद्रीय बाल अधिकार संरक्षण आयोग की भी सहभागिता है.
जानिए क्या है कार्यक्रम
रांची के सीसीएल मुख्यालय दरभंगा हाउस में 30 जुलाई को एक संगोष्ठी का आयोजन हो रहा है. बाल संरक्षण, सुरक्षा एवं बाल कल्याण विषय पर आयोजित संगोष्ठी में राज्य के 9 जिलों से लगभग 500 प्रतिभागी इसमें हिस्सा लेंगे. कार्यक्रम में आंगनबाड़ी, रिमांड होम में रहने वाले बच्चे भी हिस्सा लेंगे. रिमांड होम या फिर ग्रामीण क्षेत्रों में रहने वाले बच्चों को किस प्रकार से विकास की मुख्यधारा से जोड़ा जाए, इस पर चर्चा होगी. केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी का बहुत थोड़े समय का कार्यक्रम है. एयरपोर्ट पर उनका स्वागत पार्टी के नेता और कार्यकर्ता करेंगे.
4+