कृषि मेले में पहुंचे केंद्रीय मंत्री कैलाश चौधरी ने बिहार सरकार पर निकाला भड़ास, कहा- किसी काम में केंद्र का समर्थन नहीं कर रही बिहार सरकार
![कृषि मेले में पहुंचे केंद्रीय मंत्री कैलाश चौधरी ने बिहार सरकार पर निकाला भड़ास, कहा- किसी काम में केंद्र का समर्थन नहीं कर रही बिहार सरकार](https://newspost.blr1.digitaloceanspaces.com/24880/New-Project-(4).jpg)
मोतिहारी(MOTIHARI): मोतिहारी के पिपरा कोठी स्थित कृषि विज्ञान केंद्र में आत्म निर्भर कृषि मेले का आयोजन किया गया, जिसमे मुख्य अतिथि के रूप में केंद्रीय कृषि राज्य मंत्री कैलाश चौधरी और बिहार विधानपरिषद के प्रतिपक्ष के नेता सम्राट चौधरी ने भाग लिया.
कार्यक्रम की अध्यक्षता स्थानीय सांसद और पूर्व केंद्रीय कृषि मंत्री राधामोहन सिंह ने किया. जिसमें लगभग 2 हजार किसानों ने बढ़-चढ़ कर भाग लिया. इस मेले में कृषि उत्पादन से सम्बंधित विभिन्न प्रकार के काउंटर लगाए गए थे, जहां घूम-घूम कर किसानों ने जानकारी इकट्ठा किया. वहीं कार्यक्रम का आयोजन भी किया गया था, जिसे मुख्य अतिथियों ने द्वीप प्रज्वलित कर शुरू किया.
“किसी काम में केंद्र का समर्थन नहीं कर रही बिहार सरकार”
वहीं इस मौके पर केंद्रीय कृषि राज्य मंत्री कैलाश चौधरी ने किसानों को संबोधित करते हुए बिहार सरकार पर भड़ास निकाला और कहा कि केंद्र सरकार को बिहार सरकार किसी कार्य में समर्थन नहीं कर रही है. नतीजतन केंद्र सरकार द्वारा बिहार सरकार के डिमांड के अनुसार, उर्वरक उपलब्ध कराया गया, बावजूद यहां उर्वरक को ब्लैक कर दूसरे देशों में बेच दिया गया, जिससे किसान परेशान रहे.
हालांकि पहले से ही इस देश के किसानों को गरीबो की उपाधि से नवाजा जाता रहा है, इसलिए अखबार और मैग्जीनों ने फटेहाल किसान का फोटो बनाकर छापा जाता है. लेकिन अब केंद्र सरकार ने ठान लिया है कि किसानों को आत्मनिर्भर बनाने के लिया. इसलिये किसानों को समूह के तौर पर जोड़ने के लिए पुरे देश में FPO बनाया जा रहा है, जिसके सहारे छोटे-छोटे किसान भी अपने सामानों का मूल्य खुद तय कर बेच सकेंगे.
बिहार सरकार की चौकीदारी के लिए बीजेपी तत्पर
वहीं इस कार्यक्रम में शामिल हुए विधान परिषद के नेता प्रतिपक्ष सम्राट चौधरी ने भी कहा कि भले ही बिहार में सरकार के साथ बीजेपी नहीं है, लेकिन बिहार सरकार के चौकीदारी के लिए बीजेपी तत्पर है और बिहार के किसानों को भी समृद्ध किया जाएगा.
इस मौके पर कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे स्थानीय सांसद राधामोहन सिंह ने भी विरोधियो पर चुटकी लेते हुए कहा कि कुछ लोग उनके बारे में फेसबुक पर गाली लिखते रहते हैं और दलाली करते रहते हैं, पर उन्हें यह विकास नहीं दिखता है, लेकिन विकास आपके सामने हैं, जहां लगातार पूरे क्षेत्र में फ्लाईओवर का कार्य कराया जा रहा है.
4+