TNP DESK- मोदी मंत्रिमंडल के एक महत्वपूर्ण कैबिनेट मंत्री गिरिराज सिंह ने मंगलवार को पूजा पाठ कर अपने मंत्रालय का प्रभार ले लिया. गिरिराज सिंह भाजपा के फायर ब्रांड नेता हैं. बेगूसराय से वे सांसद चुने गए हैं.
कौन सा मंत्रालय मिला है गिरिराज सिंह को
प्रभार ग्रहण करने के वक्त केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल मौजूद थे. उन्होंने गिरिराज सिंह को गुलदस्ता देकर बधाई दी. गिरिराज सिंह ने कहा कि आज यह पहला दिन है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के संकल्प को पूरा करना सभी का दायित्व है. वस्त्र उद्योग के क्षेत्र में आत्मनिर्भरता के लिए प्रधानमंत्री के मार्ग निर्देशन में अच्छा से अच्छा काम किया जाएगा. उन्होंने कहा कि मोदी मंत्रिमंडल के सभी सदस्य काफी मेहनती और समर्पण के साथ काम करने वाले हैं.
केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने आगे और क्या कहा
केंद्रीय कपड़ा मंत्री गिरिराज सिंह ने आगे कहा कि 2047 तक भारत को विकसित राष्ट्र बनाने का संकल्प है.इस दिशा में प्रयास आरंभ हो चुके हैं. हर क्षेत्र में भारत आत्मनिर्भर होगा. केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल ने कहा कि गिरिराज सिंह के नेतृत्व में कपड़ा मंत्रालय नए कीर्तिमान स्थापित करेगा. मंत्रालय के अधिकारियों ने भी मंत्री गिरिराज सिंह को गुलदस्ता देकर स्वागत किया
4+