बेगूसराय(BEGUSARAI):चाचा और भतीजी का रिश्ता बाप और बेटी के समान ही पवित्र माना जाता है.जहां बाप की तरह चाचा भी भतीजी को लाड प्यार से रखते हैं और एक दिन डोली में बिठा कर बेटी को विदा करने का सपना देखता है,लेकिन आजकल के बदलते दौर में बाप बेटी चाचा भतीजी का रिश्ता भी शर्मसार हो रहा है.बिहार के बेगुसराय जिले से एक ऐसा ही मामला सामने आया है जहां एक चाचा ने अपनी भतीजी से प्रेम विवाह किया है.
शादी का वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है
आपको बताये कि बेगूसराय में नगर निगम के उपनगर आयुक्त शिव शक्ति ने अपने भतीजी से लव मैरिज कर लिया है. जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.वहीं दूसरी ओर शिव शक्ति बिना छुट्टी के 13 अगस्त से ड्यूटी से गायब है जिस वजह से बिहार सरकार ने उप नगर आयुक्त को अब निलंबित कर दिया है.इसके साथ ही लड़की के परिजनों ने हाजीपुर में अपहरण का मामला दर्ज करा रखा है.
पढ़ें नवजोड़े ने लोगों से क्या कहा
अपहरण के आरोपी शिव शक्ति ने अपने रिश्ते की भतीजी सजल सिंधु के साथ खगड़िया के मंदिर में शादी कर ली है.शादी के बाद दोनों का एक वीडियो सामने आया है जिसमें उन्होंने इस मामले में खुलकर बात की है. नवविवाहित जोड़े ने वैशाली पुलिस प्रशासन से अनुरोध किया है कि FIR अपहरण का कराया गया है, यह पूरी तरह से झूठ है. हम लोगों ने शादी की है.सजल सिंधु ने जहां इसको लेकर मानवाधिकार आयोग, बार काउंसिल और चीफ जस्टिस को मेल किया है, वही शिव शक्ति ने अपनी जान पर खतरा बताते हुए सुरक्षा मुहैया करने की मांग की है.
इस तरह परवान चढा चाचा भतीजी का प्यार
हालांकि दोनों अभी सामने नहीं आए हैं ना तो शिव शक्ति अपने बेगूसराय नगर निगम कार्यालय पहुंचे और ना ही दोनों घर पहुंचे हैं.वायरल वीडियो में दोनों ने कहा लोग सामाजिक परंपरा को ही नैतिकता मानते हैं इसी कारण प्रेम विवाह के विरोध में होते हैं.हम लोगों का पैतृक निवास एक ही जगह है, 2015 से हम दोनों एक दूसरे के साथ हैं. 2015 में मैट्रिक पास करने के बाद मैं बनारस के सेंट्रल हिंदू गर्ल स्कूल में इंटर की पढ़ाई करने के लिए गई. शिव शक्ति पीजी करने गए थे, हम दोनों पहले एक दूसरे को जानते थे, वहीं मिले पहले से विचार को समझते थे, वहां वक्त मिला तो एक दूसरे की विचारधारा को गहराई से जाना समझा, धीरे-धीरे प्रेम बढ़ते गया. चरणबद्ध तरीके से बढ़ते-बढ़ते 14 अगस्त को हमने खगड़िया के मंदिर में शादी कर ली.
4+