Tnp Desk: बिहार में एनडीए के सीट बंटवारे में सबसे बड़ी अड़चन लोजपा को लेकर हो रही थी. चाच पशुपति पारस और भतीजा चिराग पासवान के बीच काफी तल्खियां सीट को लेकर चल रही थी. सूत्रो के मुताबिक यह विवाद शांत हो गया है . चिराग पासवन गुट पांच सीट पर बिहार में चुनाव लड़ेगा. वही, लोजपा के दूसरे गुट में काबिज पशुपति पारस को एक भी सीट नहीं मिली है. बताया जा रहा है कि उन्हें राज्यपाल बनाने का प्रस्ताव दिया गया है. अंदरखाने से बात ये भी आ रही है कि चिराग पासवान हाजीपुर से चुनाव लड़ेंगे. वही, वैशाली औऱ जमुई सीट भी उनके खाते में गई है.
4+