टीएनपी डेस्क (Tnp desk):-मोहब्बत एक ऐसी चिज हैं, जो दूरियां, सरहदे, मजहब की दीवार नहीं देखती हैं. ये तो दो दिलों के एक होने की बात होती है. हालांकि, कभी –कभी प्यार में कुछ ऐसा हो जाता है, जिससे ये साबित करता है कि प्यार अंधा होता है. सीमा हैदर का पाकिस्तान से सरहदे लांघ कर हिन्दुस्तान पहुंचना और अंजु का भारत से पाकिस्तान पहुंच जाना कुछ ऐसी ही कहानियां है. जो फिलहाल सभी की जुबान पर चढ़ी हुई है. ऐसा ही कुछ बिहार के मुजफ्फरपुर में हुआ, जब फेसबुक से पनपे प्यार के चलते जम्मू कश्मीर से युवक 1700 किलोमीटर की दूरी नापकर मुजफ्फरपुर स्टेशन पर पहुंच गया और अपनी माशूका से मिला .
रेलवे पुलिस ने पकड़ा
मुजफ्फरपुर स्टेशन पर रेलवे पुलिस ने जब दोनों को देखा तो शक हुआ और पूछताछ शुरु की . हालांकि, पहले तो दोनों गुमराह करने लगे, बाद में प्रेमी जोड़ो को थाने ले जाकर सख्ती की गई, तो सच बाहर आ गया. नाबालिग लड़की ने सबकुछ सच-सच अपने प्यार की कहानी बता डाली. पुलिस ने भी जब ये प्रेम कहानी सुनी तो दंग रह गई. उसे भी यकीन नहीं हो रहा था कि युवक कश्मीर से बिहार पहुंच जायेगा.
नाबालिग के परिजनों को बुलाया गया
रेल पुलिस ने अपनी जिम्मेदारी निभाते हुए नाबालिग के घर वालों को इसकी खबर दी . लड़की की मां को जब ये मालूम पड़ा तो वो गुस्से में भड़क गई और उसी समय अपनी बेटी को थप्पड़ मारा . ल़ड़की के मां ने बताया कि उन्हें इस प्रेम कहानी के बारे में जानकारी नहीं थी. किशोरी के बारे में बताए गया कि वह 9वीं क्लास की छात्रा है, औऱ घर से ये बोलकर निकली थी की स्कूल की फेयरवेल पार्टी में जा रही है. लेकिन, यहां इस तरह से झूठ बोलकर लड़के से मिलने आई है. इसे तो देखकर उन्हें भरोसा ही नहीं हुआ. फिलहाल, नाबालिग की मां ने रेल थाने में इसकी शिकायत नहीं की है. न ही किसी तरह का आवदन दिया. पुलिस ने लड़की को पीआर बांड पर छोड़ दिया. इधर, कश्मीर से आए युवक को बुलाया गया है. परिजन के आने के बाद आगे की कार्रवाई पुलिस करेगी.
4+