घर में लगी तुलसी देती है शुभ-अशुभ होने से पहले ये 7 संकेत, क्या आपने देखे हैं ये बदलाव?

TNP DESK:भारतीय संस्कृति में तुलसी का विशेष धार्मिक महत्व है. घर के आंगन में तुलसी का पौधा न सिर्फ पूजा करने के लिए होती है, बल्कि यह कई बार आने वाले शुभ-अशुभ घटनाओं का संकेत भी माना देती है. तुलसी के पौधे में एक अलग ही शक्तियां होती हैं, जो आने वाले समय में होने वाली घटनाओं की पहले ही चेतावनी देती हैं.
आइए जानते हैं तुलसी के वो 7 संकेत जो आने वाले समय में शुभ या अशुभ घटनाओं की संकेत देती है .
तुलसी का अचानक सूख जाना–यदि बिना किसी कारण के तुलसी का पौधा अचानक मुरझा जाए या सूखने लगे, तो इसे किसी बड़े संकट का संकेत माना जाता है. यह पारिवारिक कलह, बीमारी या आर्थिक समस्या का संकेत हो सकता है.
तुलसी का हरा-भरा रहना–यदि तुलसी का पौधा हमेशा हरा-भरा, और सुगंधित बना रहता है, तो इससे घर में सुख-समृद्धि और शांति बने रहने का संकेत देता है. यह आने वाले अच्छे समय की ओर इशारा करता है.
पौधे में अचानक कीड़ों का लगना –तुलसी में कीड़े लगना या पत्तियों का काला पड़ना घर में बुरी शक्तियों के आने का संकेत हो सकता है. यह किसी बुरी नजर या टोटके का असर भी हो सकता है.
पौधे में नई-नई डाली निकालना–अगर तुलसी की नई डालियां और पत्तियां तेजी से निकल रही है, तो यह घर में अच्छे अवसरों, तरक्की और खुशखबरी का संकेत होता है.यह जीवन में आगे बढ़ने की ऊर्जा देता है.
तुलसी के पास अचानक कोई जानवर का बैठना–अगर तुलसी के पास बार-बार कोई जानवर आकर बैठता है, तो यह किसी अच्छी ऊर्जा की उपस्थिति का संकेत हो सकता है.कई बार यह देवी-शक्ति की कृपा का भी प्रतीक होता है.
तुलसी के पास तेज हवा का चलना –अगर तुलसी के आस-पास अचानक तेज हवा चले या पत्तियां बार-बार गिरने लगें, तो यह किसी संकट या बड़े बदलाव का इशारा हो सकता है.
तुलसी में समय से पहले फूल आना या ज्यादा फूल गिरना–बता दे फूलों का समय से पहले आना अच्छा होता है, लेकिन ज्यादा मात्रा में फूल गिरना किसी शुभ कार्य में विघ्न या देरी का संकेत हो सकता है.
तुलसी का पौधा न केवल धार्मिक रूप से पूजा के लिए है, बल्कि तुलसी हमें आने वाले समय के लिए पहले से ही चेतावनी देती है.
4+