Weather Alert: झारखंड के 11 जिलों में आज गरज के साथ तेज बारिश की संभावना, वज्रपात को लेकर अलर्ट जारी

टीएनपी डेस्क(TNP DESK):बंगाल की खाड़ी में बना चक्रवाती परिसंचरण झारखंड में जबरदस्त बारिश करा रहा है. यही वजह है झारखंड में आज भी बारिश की संभावना है. पिछले 24 घंटे में राजधानी रांची समेत अन्य जिलों में कहीं हल्की तो कहीं भारी बारिश देखी गई.सबसे अधिक बारिश बोकारो में 65.2 मिलीमीटर हुई.सबसे ज्यादा तापमन सरायकेला का 37.1 डिग्री सेल्सियस सबसे कम तापमन राधा ने रांची का 22 डिग्री सेल्सियस रहा.
आज भी झारखंड में भारी बारिश की उम्मीद
वहां आज यानि शुक्रवार के मौसम के बारे में मौसम वैज्ञानिक अभिषेक आनंद ने बताया कि आज भी झारखंड में बारिश की संभावना है, आज कुछ जिलों में भारी बारिश हो सकती है. जिसे लेकर लोगो को सतर्क रहने की जरुरत है.जिन जिलों में भारी बारिश की संभावना है.उन जिलों में आईएमडी की ओर से येलो अलर्ट जारी कर दिया गया है. वही उमस वाली गर्मी लोगों को अभी कुछ दिन और सताने वाली है.
कुछ दिन और उमस वाली गर्मी करेगी परेशान
आज आईएमडी की ओर से जिन जिलों में भारी बारिश की संभावना जताई गई है. उन जिलों में कोडरमा,साहिबगंज, पाकुड़,दुमका,हजारीबाग गिरिडीह,देवघर, गोड्डा, जामताड़ा लातेहार और चतरा जिला शामिल है. इन जिलो में मौसम विभाग की तरफ से अलर्ट जारी कर दिया गया है. इन जिलो में भारी बारिश के साथ आज वज्रपात की भी संभावना है. इसलिए लोगों को खास तौर पर सावधान रहना होगा.
पढ़ें अपने जिले का सम्भावित तापमान
झारखंड के संभावित तापमान की बात करे तो आज राजधानी रांची में अधिकतम तापमान 27 डिग्री सेल्सियस तो वहीं न्यूनतम तापमान 23 डिग्री सेल्सियस रह सकता है. वहीं पलामू में आज अधिकतम तापमान 28 डिग्री सेल्सियस तो न्यूनतम तापमान 24 डिग्री सेल्सियस रहेगा.गढ़वा का अधिकतम 29 डिग्री सेल्सियस तो न्यूनतम तापमान 25 डिग्री सेल्सियस रहेगा. वहीं कोयलांचल धनबाद का अधिकतम तापमान 28 डिग्री सेल्सियस तो वहीं न्यूनतम तापमान 25 डिग्री सेल्सियस रहेगा.जमशेदपुर का अधिकतम तापमान 29 डिग्री सेल्सियस तो न्यूनतम तापमान 25 डिग्री सेल्सियस रहेगा.वहीं सरायकेला का अधिकतम तापमान 29 डिग्री सेल्सियस तो न्यूनतम तापमान 25 डिग्री सेल्सियस रहेगा.
4+