टीएनपी डेस्क (TNP DESK) : बद्रीनाथ और केदारनाथ में लगातार बर्फबारी और भारी बारिश हो रही है. ऐसे में कोई सड़क दुर्घटना न हो इस वजह से बद्रीनाथ और केदारनाथ जाने वाले तीर्थयात्रियों को श्रीनगर गढ़वाल में रोक दिया गया है. बिगड़ते मौसम को देखते हुए यात्रियों को श्रीनगर में रहने की अपील की गई है. लोगों से मौसम ठीक होने तक यातायात करने से माना किया गया है. बारिश और बर्फबारी के कारण केदारनाथ में ठंड बढ़ गई है, जिस वजह से यात्रियों की परेशानी बढ़ गई है. वही मौसम विभाग ने 01 मई से अगले 4 दिन के लिए बारिश, ओलावृष्टि और आंधी का अलर्ट जारी किया है.
मौसम विभाग का अलर्ट
मौसम विभाग ने उत्तराखंड में 01 से 04 मई तक येलो अलर्ट जारी कर दिया है. मौसम विभाग के निदेशक डॉ. बिक्रम सिंह ने बताया कि 3500 मीटर ऊंचाई वाले इलाकों में बर्फबारी होने की संभावना है. साथ ही बारिश भी हो सकती है. उत्तराखंड में भी बीते 12 दिन से लगातार बर्फबारी होने के कारण तापमान में काफी गिरावट दर्ज की गई है.
4+