Breaking News:- झारखंड में 5 IAS और IPS का ट्रांसफर, सुदर्शन मंडल होंगे नए जेल IG


रांची (TNP DESK) : झारखंड में पांच आईएएस और आईपीएस अधिकारियों का ट्रांसफर कर दिया गया है. जिसकी अधिसूचना कार्मिक, प्रशासनिक सुधार तथा राजभाषा की ओर से जारी कर दी गयी है. जारी अधिसूचना के अनुसार आईपीएस अधिकारी सुदर्शन मंडल नए जेल आईजी होंगे. कहा गया है कि अगले आदेश तक अपने कार्यों के साथ कारा महानिरीक्षक, रांची के अतिरिक्त प्रभार में रहेंगे.
अनुसूचित जनजाति, अनुसूचित जाति, अल्पसंख्यक एवं पिछड़ा वर्ग कल्याण विभाग के प्रभारी सचिव आईएएस अधिकारी अरवा राजकमल को अगले आदेश तक अपने कार्यों के साथ प्रभारी सचिव, नगर विकास एवं आवास विभाग, रांची, प्रभारी सचिव, उत्पाद एवं मद्य निषेध विभाग, रांची और प्रबंध निदेशक JUIDCO के भी अतिरिक्त प्रभार में रहेंगे.
वहीं जियाडा के प्रबंध निदेशक आईएएस अधिकारी शशि रंजन (अतिरिक्त प्रभार- मुख्य कार्यपालक पदाधिकारी, मुख्यमंत्री लघु एवं कुटीर उद्यम विकास बोर्ड, रांची) को खान निदेशक का अतिरिक्त प्रभार दिया गया है. खेलकूद विभाग के निदेशक आईएएस अधिकारी सुशांत गौरव (अतिरिक्त प्रभार- झारखंड खेल प्राधिकरण, रांची) को अगले आदेश तक अपने कार्यों के साथ उद्योग विभाग के निदेशक का भी अतिरिक्त प्रभार दिया गया है.
वहीं उद्योग विभाग के निदेशक आईएएस अधिकारी भोर सिंह यादव का ट्रांसफर कर दिया है. भोर सिंह यादव को भू-अर्जन, भू-अभिलेख एवं परिमाप का निदेशक बनाया गया है.
रिपोर्ट- संजीव कुमार ठाकुर
4+