Jharkhand Assembly Election: झारखंड विधानसभा चुनाव को लेकर आज दूसरे चरण का चुनाव प्रचार थम जाएगा. 20 नवंबर को जिन सीटों पर वोटिंग होनी है वहां आज शाम 5:00 बजे तक चुनाव प्रचार थम जाएगा. उसके बाद कोई भी राजनेता चुनाव प्रचार नहीं कर पायेंगे. दूसरे चरण में राज्य की कुल 38 सीटों पर मतदान होगा. इससे पहले 13 नवंबर को प्रथम चरण में 43 सीटों पर मतदान हुआ था. दूसरे चरण का मतदान काफी दिलचस्प होने वाला है क्योंकि झारखंड की राजनीति को सबसे अधिक प्रभावित करने वाले क्षेत्र में मतदान होना है जिसमें संथाल, कोयलांचल और उत्तरी छोटा नागपुर में इस चरण में चुनाव है. दूसरे चरण के लिए सारे नेता काफी जोर-शोर से तैयारी में लगे हुए हैं. आपको बता दे कि 38 विधानसभा क्षेत्र के 14,218 बूथों पर मतदान होना है जिसकी तैयारियां पूरी कर ली गई है.
दूसरे चरण के मतदान में दिग्गज नेताओं का भविष्य तय करेगी जानता
राज्य में दूसरे और अंतिम चरण में जिन 38 विधानसभा सीटों पर मतदान होना है वहां कई दिग्गज नेताओं का भविष्य दांव पर लगा है. मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन, भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी सहित कई दिग्गज नेताओं के भविष्य का फैसला 20 नवम्बर को होना है. वहीं झारखंड विधानसभा चुनाव के नतीजे 23 नवंबर को आएंगे. ऐसे में आज यानी सोमवार को चुनाव प्रचार के आखिरी दिन सभी पार्टियों के दिग्गज नेता चुनाव प्रचार के लिए पहुंचेंगे.
इन सीटों पर दूसरे चरण में होना है मतदान
बता दे कि झारखंड विधानसभा चुनाव में दूसरे चरण का मतदान धनबाद, झरिया, टुंडी, बाघमारा, शिकारीपाड़ा, नाला, जामताड़ा, दुमका, जामा, जरमुंडी, राजमहल, बोरियो, बरहेट, लिट्टीपाड़ा, पाकुड़, महेशपुर,मधुपुर, सारठ, देवघर, पौड़ेयाहाट, गोड्डा, महगामा, रामगढ़, मांडू, धनवार, बगोदर, जमुआ, गांडेय, गिरिडीह, डुमरी, गोमिया, बेरमो, बोकारो, चंदनकियारी, सिंदरी, निरसा, सिल्ली व खिजरी
आज रांची में राहुल गांधी करेंगे प्रेस वार्ता
वहीं आपको बता दें कि चुनाव प्रचार के अंतिम दिन आज राहुल गांधी राँची में प्रेस वार्ता करेंगे. ये प्रेस वार्ता होटल बीएनआर चाणक्य में शाम 3 बजे होना है. राहुल गांधी चुनावी तैयारी पर ही इस प्रेस वार्ता में बात करेंगे. साथ ही कांग्रेस नेताओं से चुनावी तैयारियों का जायज़ा लेंगे.
4+