आरक्षण का लाभ लेने के लिए यूपी के 3 शिक्षक अभ्यर्थियों ने खेला बड़ा दाव, कॉउंसलिंग के दौरान खुल गई पोल, पढ़ें पूरा मामला

बेगूसराय(BEGUSARAI): बेगूसराय मे बीपीएससी टीआरई थ्री की परीक्षा में उत्तीर्ण उत्तर प्रदेश के तीन शिक्षक अभ्यार्थी को पुलिस ने कॉउंसलिंग के दौरान गिरफ्तार कर लिया है. वहीं एक शिक्षक भागने मे कामयाब रहा.इन सबों पर आरोप है कि नौकरी मे आरक्षण का लाभ लेने के लिए इन लोगों के द्वारा गलत तरीके से बिहार का आधार कार्ड बनाया गया. इसका खुलासा तब हुआ जब ये लोग शिक्षक अभ्यर्थी काउंसलिंग के लिए बेगूसराय आये थे. जिसके बाद जांच के दौरान इनका आधार कार्ड गलत पाया गया. जिसके बाद इन सबों को रोककर जब पूरी तरीके से जांच की गई तो सही पाया गया. जिसके बाद इन्हे पुलिस के हवाले कर दिया गया.
फर्जी तरीके से बनाया गया था आधार कार्ड
पकड़ाए शिक्षक अभ्यर्थी मे उत्तर प्रदेश के रहने वाले पप्पू कुमार भारती, अखिलेश कुमार, शिव शंकर गोंड, एवं दीपक कुमार शिक्षक अभ्यर्थी हैं ये चारों शिक्षक उत्तर प्रदेश के रहने वाले हैं जो की टी आर ई 3 की वैकेंसी निकलने के बाद फर्जी तरीके से आधार कार्ड बिहार का बनाकर आरक्षण का लाभ लेने के लिए दस्तावेज लगाए थे. जिसकी काउंसलिंग के दौरान जांच पड़ताल की गई तो शिक्षक अभ्यर्थी धाराएं। जिसमें से दीपक कुमार भागने में सफल रहा. इन सभी शिक्षकों के खिलाफ प्राथमिक की दर्ज शिक्षा विभाग के द्वारा कराई जा रही है.
पढ़ें मामले पर शिक्षा पदाधिकारी ने क्या कहा
इस संबंध मे जिला शिक्षा पदाधिकारी ने बताया की टीआर थ्री मे न्यूक्त शिक्षको की काउंसलिंग के दौरान यह मामला आया है जिसमे तीन शिक्षक अभ्यार्थी पकडे गए है. जो मूलतः उत्तरप्रदेश के रहने वाले है और बिहार का आधारकार्ड बनवा कर आरक्षण का लाभ लेकर न्युक्ति पाना चाहते थे. काउंसलिंग के दौरान उनके सर्टिफिकेट की जांच करायी जा रही है. जिसमें ये लोग पकड़े गए है. इन लोगों ने आधार कार्ड मे छेड़छाड़ कर एड्रेस बदल दिया है. इन सभी को पुलिस के हवाले कर इन पर प्राथमिकी दर्ज कराया जा रहा है. इन सब चीजों पर हम लोग लगातार नजर बनाये हुए है. वहीं इस मामले मे पकड़ाये शिक्षक अभ्यर्थी अपना अपना दलील दे रहे हैं.
4+