टीएनपी डेस्क(TNP DESK): अरब सागर में उठा चक्रवाती तूफान बिपरजॉय का खतरा भारत की ओर तेजी से बढ़ता जा रहा है.पहले यह लग रहा था कि उत्तर- पश्चिम की ओर डायवर्ट हो जाएगा लेकिन अभी गुजरात और पाकिस्तान के कराची के बीच तेजी से बढ़ रहा है. 5 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से तूफान भारत के सीमा क्षेत्र की ओर बढ़ता जा रहा है. बिपरजॉय तूफान का असर भी दिखने लगा है. द्वारका में समुद्र में तेज लहरें उठ रही हैं.इधर मौसम विभाग ने अलर्ट जारी किया है. महाराष्ट्र के इलाके में भी इसका असर दिखने लगा है. मौसम विभाग के अनुसार 15 जून को दोपहर इसके दक्षिण-पश्चिम गुजरात तट से टकराने की संभावना है.
बिपरजॉय तूफान को लेकर पीएम मोदी ने बुलाई बैठक
बिपरजाय चक्रवाती तूफान के खतरे को देखते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने एक हाईलेवल मीटिंग की. इस मीटिंग में महाराष्ट्र, गुजरात में तूफान से होने वाले असर से निपटने के लिए तैयारी की समीक्षा की गई. पीएम मोदी ने एनडीआरएफ और राज्य सरकारों से आवश्यक समन्वय बनाने का निर्देश दिया. मौसम विभाग के पूर्वानुमान के हिसाब से तटीय क्षेत्रों में तैयारी करने को कहा गया है.
मछुआरों को समुद्र में नहीं जाने का निर्देश
बिपरजॉय तूफान के प्रचंड रूप अख्तियार करने के बाद से भारत में और भी खतरा बढ़ गया है.पश्चिम- दक्षिणी राज्यों खासकर महाराष्ट्र- गुजरात से सटे तटीय क्षेत्रों में हाई अलर्ट जारी कर दिया गया है. राज्य सरकारों को प्रत्येक गतिविधि पर नजर रखने को कहा गया है.इसके अलावा मछुआरों को समुद्री क्षेत्र में नहीं जाने का निर्देश दिया गया है.15 जून तक के लिए निर्देश जारी किया गया है. बताया जा रहा है कि जब यह तूफान गुजरात के तट से टकराएगा तो इसकी रफ्तार 135-150 किलोमीटर प्रति घंटे की हो सकती है.
4+