OYO में रूम लेने वालों की बल्ले बल्ले! अब नहीं पड़ेगी आधार कार्ड की जरूरत, आसानी से होटलों में मिलेगा कमरा


टीएनपी डेस्क (TNP DESK): आधार कार्ड की सुरक्षा को मजबूत बनाने और पेपर बेस्ड आधार वेरिफिकेशन खत्म करने के लिए यूनिक आइडेंटिफिकेशन अथॉरिटी ऑफ इंडिया (UIDAI) बड़ा कदम उठाने जा रही है. नए नियम लागू होने के बाद OYO जैसे होटल नेटवर्क, इवेंट कंपनियों और अन्य सर्विस प्रोवाइडरों को ग्राहकों के आधार कार्ड की फोटो-कॉपी लेने या इसे स्टोर करने की अनुमति नहीं होगी. ऐसा करना आधार एक्ट के नियमों का उल्लंघन माना जाएगा. एक वरिष्ठ अधिकारी के अनुसार नए नियम को मंजूरी मिल चुकी है और जल्द ही इसे जारी किया जाएगा.
UIDAI के CEO भुवनेश कुमार ने बताया कि आधार वेरिफिकेशन करने वाली कंपनियों को अब रजिस्ट्रेशन कराना होगा. उन्हें ऐसी नई तकनीक दी जाएगी जिससे वे QR कोड स्कैन करके या UIDAI के नए ऐप से कनेक्ट होकर वेरिफिकेशन कर सकेंगे. यह ऐप फिलहाल बीटा टेस्टिंग में है. नए सिस्टम के तहत वेरिफिकेशन के लिए हर बार केंद्रीय सर्वर से कनेक्ट होने की जरूरत नहीं पड़ेगी. इससे ऑफलाइन वेरिफिकेशन तेज़, सुरक्षित और पेपरलेस हो जाएगा.
यह तकनीक एयरपोर्ट, दुकानों और उम्र आधारित सामान बेचने वाली जगहों पर भी इस्तेमाल की जाएगी. रिपोर्ट के मुताबिक यह पूरा सिस्टम डिजिटल पर्सनल डेटा प्रोटेक्शन एक्ट के अनुसार तैयार किया गया है और आने वाले 18 महीनों के भीतर पूरी तरह लागू कर दिया जाएगा. नए ऐप की मदद से लोग अपने एड्रेस प्रूफ को अपडेट कर सकेंगे. साथ ही परिवार के उन लोगों के दस्तावेज भी जोड़े जा सकेंगे जिनके पास मोबाइल फोन नहीं है.
4+