UP के इस गांव की लड़की ने किया कमाल, गूगल ने दिया 56 लाख रुपए का पैकेज, जानिए


टीएनपी डेस्क(TNP DESK): दस-बीस-तीस नहीं बल्कि 56 लाख रुपए पैकेज अगर सैलरी मिले तो जरूर यह व्यक्ति खास होगा. चलिए हम आपको बताते हैं कि यह व्यक्ति कौन है. दरअसल यह उत्तर प्रदेश के एक गांव मगहर के समीप गोठवा की रहने वाली आराध्या हैं.
हम बताते हैं आराध्या के बारे में
उत्तर प्रदेश के मगहर के एक गांव गोठवा गांव की रहने वाली आराध्या त्रिपाठी किसी बड़े संस्थान से पास नहीं की हैं. आराध्या त्रिपाठी ने मदन मोहन मालवीय प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय से बीटेक की डिग्री हासिल की है कंप्यूटर साइंस में उन्होंने यह डिग्री पाई है.आराध्या बचपन से ही काफी मेधावी छात्र रही है. इंटर्नशिप करने के बाद उसे 32 लाख रुपए सालाना का पैकेज ऑफर किया गया. उसने स्कॉलर पर काम किया है. पिछले जुलाई में उसे गूगल की ओर से 52 लाख का पैकेज ऑफर किया गया.
आराध्या के बारे में और जानिए
आराध्या के पिता पैसे से वकील हैं और उनकी माता सामान्य गृहणी. माता-पिता ने अपनी बेटी की पढ़ाई पर पूरा ध्यान दिया. कंप्यूटर इंजीनियरिंग में बीटेक करने के बाद तुरंत उन्हें अलग-अलग संस्थाओं से अच्छी पैकेज पर नौकरी के ऑफर मिले. आराध्या कहती है कि उन्हें डाटा स्ट्रक्चर और एल्गोरिथम में काफी रुचि है. डाटा एनालिसिस पर वह बहुत बढ़िया काम कर सकती हैं. गूगल ने उन्हें 56 लाख रुपए का यह ऑफर उनकी इसी क्वालिटी पर दिया है. उल्लेखनीय है कि आराध्या त्रिपाठी ने ना तो किसी आईआईटी या फिर आईआईएम से डिग्री हासिल की है. सामान्य रूप से यह माना जाता है रहा है कि आईआईटी या आईआईएम के पास आउट अभ्यर्थी को ऊंची पैकेज मिलती है. लेकिन अराध्या ने एक एक अलग मिशल पेश की.
4+