बिना पैसों के चलता है ये अनोखा शहर, बिना कमाए आप इस शहर में कर सकते हैं गुजरा, जानिए कैसे है ये मुमकिन


टीएनपी डेस्क (TNP DESK) : आज के समय में जीवन यापन करने के लिए पैसा बहुत जरूरी है हर कोई कमाने की पीछे लगा रहता है ताकि वह उन पैसों से अपना जीवन चला पाए. आज के समय में कॉम्पिटिशन इतना ज्यादा है कि हर कोई अधिक से अधिक कमाना चाहता है. ताकि उसकी लाइफ स्टाइल ज्यादा से ज्यादा बेहतर हो पाए. ऐसे में कई बार आपके मन में यह भी ख्याल आता होगा कि काश जिंदगी बिना पैसों के चलती. पर ऐसा मुमकिन नहीं है बिना पैसों के इंसान अपना जीवन सोच भी नहीं सकता. मगर क्या आपको पता है कि देश में एक ऐसा शहर है जहां जीवन यापन करने के लिए पैसे की जरूरत नहीं है,यहां ना मंदिर है, ना यहां कोई सरकार और पुलिस. यहां ना धन की जरूरत है और न धर्म कि यहां केवल मानवता से ही जिंदगी चलाई जाती है यही उनका मूल है यही उनका धर्म है ऐसा सुनकर आपको जरुर यकीन नहीं हो रहा होगा मगर यह सच है यहां लोगों ने कई सालों तक कैश देखा तक नहीं है नहीं इस जगह पर कोई सरकार है और यह शहर इसी तरह चल रहा है.
बिना पैसे धर्म की जिंदगी
यह शहर कहीं और नहीं बल्कि देश के दक्षिण हिस्से में मौजूद चेन्नई शहर से तकरीबन 150 किलोमीटर की दूरी पर है. इस शहर का नाम औरोविले सिटी है. इसे ‘सिटी आफ डॉन’ के नाम से भी जाना जाता है. बता दे कि इस शहर की स्थापना 1968 में हुई थी. सिटी ऑफ डॉन का लोग अक्सर कंफ्यूज हो जाते हैं उन्हें लगता है डॉन का अर्थ यहां क्रिमिनल है मगर ऐसा नहीं है. बता दे कि इसका अर्थ भोर होता है यानी यह एक ‘भोर का शहर’ है. इस शहर की स्थापना करने के पीछे मकसद यही था कि एक ऐसी जगह हो जहां न लोग धर्म देखें, जहां न गरीबी और अमीरी देखी जाए और पैसों जैसा भी कोई भेदभाव लोगों के जीवन में ना हो. इन सभी मोह माया से दूर यह शहर चलता है. यहां कोई भी इंसान आकर बस सकता है मगर इस शहर में बसने के कुछ अपने उसूल भी है इसमें कई ऐसी शर्त है जिसे निभाते हुए आप इस शहर में आ सकते हैं और यहां के निवासी बन सकते हैं.
यहाँ रहने के नियम
इस शहर में बसाने का सबसे पहला नियम यह है कि यहां जो भी लोग आएंगे वह एक सेवक के रूप में आएंगे यानी आपके यहां एक सेवक बनाकर जीवन बिताना होगा यहां पर कोई जाति धर्म नहीं मानी जाती है. तो आपको बाहरी जिंदगी को छोड़ इस शहर में बसना होगा. यहां पर कोई भी आकर रह सकता है. कई लोग इस जीने के तरीके से इतने आकर्षित हुए हैं कि देश ही नहीं बल्कि विदेशों से भी लोग यहां कर बसे हैं. करीब 50 देश के लोग शहर में रहते हैं यहां की आबादी लगभग 25 हजार के करीब है. यहां लोग भगवान की पूजा नहीं बल्कि मानवता की पूजा करते हैं. पूरे शहर में आपको एक भी भगवान की तस्वीर देखने को नहीं मिलेगी. खासकर यह जगह योग के लिए काफी प्रसिद्ध है. लोग यहां योगा करने के लिए भी पहुंचते हैं. इस खूबसूरत शहर के बारे में भले ही बहुत कम लोग जानते हो मगर इसकी पापुलर टीवी देश में काफी है यूनेस्को में इस शहर को काफी सराहा जाता है.
बिना पैसों के ऐसे चलती है जिंदगी
इस शहर में बिना कैश के लोग कैसे जीवन यापन करते हैं यह एक सवाल सभी के दिमाग में है तो. बता दें कि यहां भले ही कैश का इस्तेमाल नहीं होता है मगर भारत सरकार ने यहां कुछ अलग नियम बनाए हैं. यहां इनका खुद का बैंक है. यहां भले ही कैश का इस्तेमाल नहीं होता है मगर अलग तरीके से लोग खरीद बिक्री करते हैं. बता दे कि करीब 35 साल पहले शहर में एक फाइनेंशियल सर्विस सेंटर का स्थापना हुआ था. यानी आरबीआई ने इसके लिए मंजूरी दे दी थी सर्विस सेंटर का एक बैंक की तरह ही काम करता है इस बैंक में रहने वाले लोग अपना सारा पैसा ऑनलाइन ऑफलाइन जमा करवाते हैं. यहां पर एक अकाउंट नंबर दिया जाता है इस नंबर से आप करीब 200 कमर्शियल सेंटर और छोटी बड़ी दुकानों से खरीदारी कर सकते हैं. वहीं अगर कोई यहां गेस्ट बनकर आता है तो उसे एक डेबिट कार्ड की तरह एक ‘ऑरो कार्ड’ दिया जाता है. जिसमें सीमा के अंदर जितनी भी दुकानें हैं वहां पर इस सिस्टम के तहत पेमेंट किया जा सकता है. यानी कैश यहां पर नहीं मिलता एक लिमिट निर्धारित किया जाता है जहां आप इस शहर के अंदर जितनी भी दुकान है वहां पर जरूर का सामान ले सकते हैं.
नहीं होता है कोई क्राइम
इस शहर में इतनी शांति और खुशहाली है कि यहां कोई भी क्राइम नहीं होता है लोग यहां पर अपनी आपको काफी शांति में रखते है. यहां पर कोई सिस्टम नहीं है ना ही कोई पुलिस और सिक्योरिटी की इस शहर में जरूरत पड़ती है. यहां पर लोग अपनी जरूरत को खुद पूरा करते हैं. शहर में जिन भी चीजों की आवश्यकता होती है उसका भरन वह खुद करते हैं. इस शहर की और एक सबसे खास बात है जैसा कि यहां पर अलग-अलग देशों के भी लोग रहते हैं जिस वजह से यहां लोग एक दूसरे की भाषा बिल्कुल नहीं समझते. मगर इसके बावजूद वह अपना सारा काम बिना रुकावट के करते आ रहे हैं. शहर में आपको काफी प्राकृतिक खूबसूरती भी देखने को मिलेगी समुद्रा से लेकर वनस्पति तक हर एक चीज शहर में देखा जा सकता है जो कि अपने आप में अद्भुत है.
4+