बेधड़क अंदाज में इंग्लिश बोलती है ये टीचर, मगर मुफलिसी के चलते चेन्नई की सड़कों पर भीख मांगती है

तमिलनाडु के राजधानी चेन्नई की सड़क पर बुजुर्ग म्यंमार की इंग्लिश टीचर मर्लिन सड़कों पर भीख मांगती है.जिसके चेहरे की झुर्रियां बताने के लिए काफी है, कि वक्त क्या से क्या बनाकर किस मोड़ पर ला खड़ा कर दिया है. हालांकि, मर्लिन की फर्राटेदार अंग्रेजी ये बताने के लिए काफी थी कि उसके जिवन का पिछला पन्ना किस कदर रंगीन था.

बेधड़क अंदाज में इंग्लिश बोलती है ये टीचर, मगर मुफलिसी के चलते चेन्नई की सड़कों पर भीख मांगती है