टीएनपी डेस्क (TNP DESK) : हर व्यक्ति को उसके ऑफिस में एक दिन का वीक ऑफ मिलता है. कहीं जगहों पर दो दिन का वीक ऑफ भी दिया जाता है. ऐसे में सभी एम्पलॉइस जो ऑफिस में काम करते हैं उन्हें इस दिन का इंतजार रहता है. हफ्ते मैं 6 दिन लगातार काम करने के बाद यह एक वीक ऑफ उनके लिए एक राहत की सांस जैसा होता है. कोई भी यह नहीं चाहता कि उनके हाथ से एक दिन जाए यदि किसी को अपना एक भी वीक ऑफ छोड़ना पड़ जाए तो वैसे में वह व्यक्ति खुद को ओवरलोडेड फील करने लगता है. मगर हम आपको इस आर्टिकल में एक ऐसे व्यक्ति के बारे में बताएंगे जिसने 27 सालों में एक भी छुट्टी नहीं ली, और इस वजह से वह व्यक्ति करोड़पति बन गया.
जानिए कौन है ये व्यक्ति
इस व्यक्ति का नाम केविन फोर्ड है. जो लॉस वेगास के मैकरान अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे पर कैशियर और कुक के रूप में काम करता है. ये एक बर्गर किंग का कर्मचारी है. केविन के 27 सालों से छुट्टी नहीं लेने पर उसे क्राउडसोर्स्ड डोनेशन में 4,22,185 डॉलर यानी 3.5 करोड़ से भी अधिक रुपए मिले है. इस व्यक्ति को लगातार काम करने का करोड़ों में फायदा मिला है. ऐसे में इसकी कहानी को सुन लोगों में काम करने का उत्साह शायद और बढ़ जाए.
4+