पटना(PATNA): इन दिनों हर तरफ मुकेश अंबानी के छोटे बेटे अनंत अंबानी की शादी की चर्चा हो रही है. बेटे की शादी को ग्रैंड बनाने में मुकेश अंबानी और नीता अंबानी ने एक भी कमी नहीं छोड़ी. इनकी महफिल में 2000 से अधिक वीवीआईपी मेहमानों ने शिरकत की. बॉलीवुड, हॉलीवुड, क्रिकेट, राजनीति जगत से सभी बड़ी हस्तियों ने इस शाही शादी में शामिल होकर महफिल की शान बढ़ाई, जिसकी लोग खूब चर्चा कर रहे है, इस शादी में पीएम नरेंद्र मोदी भी वर वधू को आशीर्वाद देने पहुंचे, वहीं बिहार से लालू परिवार भी शादी में पहुंचा, लेकिन हम पार्टी के अध्यक्ष और केंद्र मंत्री जीतन राम मांझी ने इस शादी शादी पर कई सवाल खड़े किये है.
ये शादी नहीं पैसे की बर्बादी है!
केंद्रीय मंत्री जीतन राम मांझी ने रिलायंस ग्रुप के मालिक मुकेश अंबानी के बेटे अनंत अंबानी की शादी को लेकर बड़ा बयान दिया है, उन्होंने ने कहा है कि यह शादी नहीं बल्कि पैसे की बर्बादी है. शादी में लोग फूहड़ ड्रेस पहने हुए थे और इस दौरान सारा अंग दिख रहा था. ऐसे में कैसे बहू और बेटी को वहां ले जाते.
जीतन राम मांझी ने बताया क्यों नहीं हुए शादी में शामिल
आपको बताये कि इस शादी समारोह में पूरे विश्व के कई बड़े दिग्गज शामिल हुए थे. यहां तक प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी शादी समारोह में पहुंचकर दूल्हे दुल्हन को आशीर्वाद दिया है. ऐसे में केंद्रीय मंत्री जीतन राम मांझी कहा कि मुकेश अंबानी ने हमें भी शादी का निमंत्रण भेजा था लेकिन हम सोचे कि हमलोग गांव देहात के लोग हैं. यदि शादी में जाते हैं तो कहीं उनकी ठाठ-बाट में कमी ना आ जाए. इसी वजह से हम मुकेश अंबानी के बेटे की शादी में नहीं जा पाए.
4+