गोपालगंज (GOPALGANJ): बिहार पुलिस की एक महिला दारोगा का रील्स वीडियो इन दिनों सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. गोपालगंज के बरौली थाने में दारोगा पति जयहिंद यादव के साथ तैनात महिला दारोगा सुधा कुमारी का रील्स वीडियो भोजपुरी के ऐसे गाने पर वायरल हो रहा है. जिससे समाज के साथ-साथ पुलिस की गरिमा भी तार-तार हो रही है.
ड्यूटी के चक्कर में भूल गया तू ख्याल मेरा, दारोगा मैडम की वीडियो वायरल
वर्दी में तैनात दारोगा मैडम का रील्स वीडियो कभी वर्दीधारी पति के साथ तो कभी थाने में तैनात जूनियर पुलिसकर्मियों के साथ इंस्टाग्राम पर वायरल हो रहा है. "इस ड्यूटी के चक्कर में भूल गया ख्याल मेरा,...मिलेगी छुट्टी संडे की, लौटाउंगा दिनपर लाड तेरा" भोजपुरी के इस गाने के साथ वीडियो इंस्ट्राग्राम पर ट्रेड कर रहा है. जानकारी के अनुसार दोनों 2018 बैच के पति-पत्नी हैं और बरौली थाने में सब इंस्पेक्टर पद पर तैनात हैं.
पुलिस मुख्याला में भी बनाया रील
दारोगा मैडम का वीडियो पुलिस की गाड़ी चलाते हुए अन्य पुलिसकर्मियों के साथ भी दिख रही है. थाने के पास महिला हेल्पडेस्क तो कभी थाने के गेट पर, तो कभी गश्ती के साथ पुलिसकर्मियों के साथ वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. इसके साथ ही पुलिस मुख्यालय पटना के पास भी कुछ वीडियो रील्स बनाकर डाले गए हैं.
आमलोगों पर सोशल मीडिया सेल की नजर पर वर्दीधारी दारोगा मैडम पर सेल की नहीं पड़ी नजर
पुलिस मुख्यालय के निर्देश गोपालगंज पुलिस ने सोशल मीडिया सेल गठित किया है. सोशल मीडिया सेल ने हाल के दिनों में लाइसेंसी और गैर सरकारी हथियार के साथ वायरल हुए वीडियो पर कार्रवाई की है. भड़काउ गीत, भाषण या धारदार हथियार लहरानेवाले लोगों पर भी पुलिसिया कार्रवाई चल रही है, लेकिन वर्दीधारी दारोगा मैडम और उनके पति पर पुलिस की सोशल मीडिया सेल की नजर नहीं पड़ी है.
पारिवारिक जीवन के मानक को बनाए रखना पुलिस के लिए आवश्यक
इस मामले में सिविल कोर्ट के वरिष्ठ अधिवक्ता वेद प्रकाश तिवारी का मानना है कि महिला पुलिस अधिकारी के द्वारा वर्दी में ड्यूटी के दौरान रील्स बनावाकर उसे सोशल मीडिया पर डालना पुलिस मैनुअल के मानक के अनुरुप नहीं है. यह पुलिस की गोपनीयता और अनुशासन पर भी बड़ा सवाल खड़ा करती है. पुलिस को पारिवारिक जीवन के मानक को बनाए रखना भी अति आवश्यक है.
बिहार पुलिस की मुंगेर जिला के बरियापुर थाने में तैनात ब्यूटी क्वीन के नाम से चर्चित महिला दारोगा पूजा वर्मा का भी वीडियो वायरल हुआ था. जिसके बाद पुलिस कप्तान ने जांच कर कार्रवाई की बात कही थी. सोशल मीडिया पर पूजा वर्मा के बाद गोपालगंज की सुधा कुमारी और उनके पति का वीडियो वायरल हुआ है. लोगों का कहना है कि अगर जांच करायी जाय तो ऐसे कई अफसर व जवान निकलेंगे, जो सोशल मीडिया पर फेमस होने के लिए रील्स का वीडियो वायरल कर रहे हैं.
4+