टीएनपी डेस्क(TNP DESK):जब भी किसी बेहतरीन बॉलीवुड हिरोईनों का नाम लिया जाता है, तो आज भी 80 के दशक की सबसे खूबसूरत अदाकारा रेखा का नाम सबसे पहले नंबर पर आता है. रेखा एक ऐसी अभिनेत्री है, जो उम्र के इस पड़ाव में भी सबसे ग्रेसफूल दिखती है. इनके आगे अच्छी अच्छी हिरोइन्स फिकी पड़ जाती है. रेखा ने अपने करियर में ना जानें कितनी ही बेहतरीन फिल्मों में बेमिसाल एक्टिंग की, जो सीधे दर्शकों के दिलों में उतर गई.आज भी रेखा के चाहनेवालों की कमी नहीं है,आज भी जब इन आंखों की मस्ती के मस्ताने हजारों है...गाना सुनाई देता है, एक मिनट के लिए लोगों की नजरें रेखा के उपर ठहर सी जाती है.
15 साल की छोटी सी उम्र में रखा था बॉलीवुड में कदम
चेन्नई में जन्मी रेखा ने साल 1969 में बॉलीवुड में कदम रखा, ये फिल्म थी ‘अंजाना. इस फिल्म में जब रेखा काम कर रही थी, तो वो 15 साल की थी. जैसी ही फिल्म रिलीज हुई रेखा की खूबसूरती और एक्टिंग के लोग दिवाने हो गये. तब से रेखा ने अपने हुस्न के जलवों से लोगों को ऐसा दीवाना बनाया कि एक से कब 180 फिल्मों का सफर पूरा कर लिया, पता ही नहीं चला. जब रेखा ने फिल्मी दुनिया में कदम रखा तो उनका नाम भानुरेखा गणेशन था, लेकिन फिर इसको बदलकर रेखा कर लिया.
रेखा ने चार दशकों तक बॉलीवुड पर राज किया
रेखा को अपने करियर में एक से बढ़कर एक अच्छी और बड़ी फिल्मों में काम करने का मिला. जिसको रेखा ने अपनी बेहतरीन एक्टिंग और अदाओं से हिट बनाया. अपने करियर के दौरान 4 दशकों तक रेखा ने फिल्म इंडस्ट्री पर राज किया. इस दौरान उन्हे सारे टॉप अभिनेताओं के साथ काम करने का मौका मिला, लेकिन सबसे ज्यादा रेखा और सदी के महानायक अमिताभ की जोड़ी को लोगों ने पसंद किया. वहीं दोनों की प्यार की चर्चा भी खूब हुई.
रेखा अच्छी एक्ट्रैस के साथ सिंगर भी है
रेखा एक सदाबाहर एक्ट्रैस है, जिनकी खूबसूरती उम्र के साथ जरा सी भी कम नहीं हुई है,आज भी जब रेखा साड़ी पहनकर पहुंचती है, तो देखनेवालों की धड़कने थम जाती है. रेखा ने वैसे तो कई हिट फिल्मों में काम किया, लेकिन साल 1981 में आई ‘उमरावं जान’ को लोगों ने काफी ज्यादा प्यार दिया था. इस फिल्म के गाने आज भी लोगों की जुबान पर रहते है. जानकार बताते है कि इस फिल्म के लिए रेखा ने काफी मेहनत की थी, खास तौर से उर्दू भाषा की जानकारी ली थी. रेखा के फैंस को पता होगा कि वो एक अच्छी और शानदार एक्ट्रेस के साथ अच्छी सिंगर भी हैं. यही वजह है कि रेखा ने अपनी ‘खूबसूरत’ फिल्म में दो गाने गाए थे.
साइन करने के लिए प्रोड्यूसर्स और डायरेक्टरों की लंबी लाईन लगती थी
रेखा जी 80 की दशक की टॉप हिरोइनों में शुमार थी. जिनको साइन करने के लिए प्रोड्यूसर्स और डायरेक्टरों की लंबी लाइन लगती थी. डायरेक्टर को रेखा के सामने चिरौरी करनी पड़ती थी, कि वो उन्हें समय दें, लेकिन रेखा के पास डेट नहीं होती थी, क्योंकि हमेशा शूटिंग में लगी रहती थी. ये इनके करियर का गोल्डन पीरियड था. जब रेखा को सदी के महानायक अमिताभ बच्चन से भी ज्यादा फीस दिया जाता था. एवरग्रीन ब्यूटी रेखा की हर अदा पर फैंस अपना दिल हार बैठते हैं. अपनी सादगी भरे अंदाज से रेखा ने बहुत ही कम समय में लोगों के दिलों में जगह बना ली थी, यही वजह थी कि लोग रेखा की फिल्मों को पसंद करते थे, और डायरेक्टर भी रेखा की पब्लिक डिमांड को देखते हुए अपनी फिल्मों में साइन करना चाहते थे.
आज भी रहस्य है रेखा का सिंदूर लगाना
रेखा के पति का देहांत हो चुका है, जिसकी वजह से वो लंबे समय से सिंगल लाइफ जी रहीं है, लेकिन एक बात सबको हैरान करती है, कि आखिर रेखा अपनी मांग में किसके नाम का सिंदूर भरती है, कुछ लोगों का मानना है कि वो शायद सदी के महानायक अमिताभ बच्चन के नाम का सिंदूर लगाती है, लेकिन रेखा ने इस बात से इंकार किया है, और कहा है कि वो फैशन के लिए ऐसा करती है.
4+