एक ही दिन में दो बार इस दूल्हे ने रचाई शादी, दिन में प्रेमिका संग कोर्ट मैरिज तो रात में घरवालों की पसंद से लिए फेरे...

टीएनपी डेस्क: यहां किसी की जल्दी एक शादी नहीं हो रही लेकिन एक शख्स एक ही दिन में दो बार दूल्हा बन गया है. दिन में गर्लफ्रेंड के साथ कोर्ट मैरिज की तो वहीं रात में दूल्हे की तरह सज धजकर बारात लेकर घरवालों की पसंद से दूसरी लड़की के साथ दूसरी शादी कर ली. ऐसे में जब लड़के की गर्लफ्रेंड को इस बात का पता चला तो घंटों हाई-वोल्टेज ड्रामा चला और बात आखिरकार पुलिस तक चली गई. अब पुलिस इस मामले की जांच कर रही है.
ये हैरान करने वाला मामला उत्तर प्रदेश के गोरखपुर का है. हरपुर बुदहट इलाके की एक युवती का पास के ही गांव के लड़के के साथ लव अफेयर चल रहा था. युवती का कहना है की वह युवक के साथ 5 साल से रिलेशनशिप में है और दोनों पहले मंदिर में शादी भी कर चुके हैं. लेकिन लड़के ने अपने घर में इस बात की जानकारी नहीं दी. यहां तक की दो बार युवक दो बार उसका एबॉर्शन भी करवा चुका है.
लेकिन इस दौरान लड़के के घरवालों ने उसकी शादी किसी और लड़की से तय कर दी. जब युवती को इस बारे में जानकारी हुई तो युवक उसे झूठा आश्वासन देकर बात को टालता रहा. उधर, लड़के के घरवालों ने उसकी शादी की तारीख भी तय कर दी और इधर युवक अपनी प्रेमिका को झांसे में रखता रहा. जब युवती नहीं मानी तो युवक ने युवती को मनाने के लिए कोर्ट मैरिज का दांव खेल दिया.
युवक ने युवती को झांसे में लेते हुए कहा कि घरवालों को बताने से पहले कोर्ट मैरिज कर लेते हैं ताकि बाद में वे उनके रिश्ते को ठुकरा न सकें. कोर्ट मैरिज की बात सुन लड़की भी मान गई और तारीख भी तय हो गई. लड़के ने कोर्ट मैरिज के लिए वही दिन चुना जिस दिन उसके घरवालों ने उसकी शादी के लिए तय की थी.
ऐसे में तय तारीख की सुबह युवक अपनी प्रेमिका के साथ कोर्ट पहुंच गया और उसके साथ कागजी तौर पर शादी कर ली. शादी करने के बाद दोनों अपने-अपने घर चले गए. लेकिन ठीक उसी दिन शाम को लड़का दूल्हे की तरह सज-धजकर बारात लेकर अपने घरवालों की पसंद से शादी करने निकल गया. धूमधाम से लड़के ने दूसरी लड़की से शादी की और फिर अपनी प्रेमिका से बात करना बंद कर दिया.
वहीं, जब प्रेमिका को इस बात की जानकारी हुई तो वह लड़के के घर चली गई. लेकिन लड़के के घरवालों ने लड़की के ही चरित्र पर उंगली उठा दि और उसे भला-बुरा कह घर से भगा दिया. जिसके बाद लड़की अपनी फ़रियाद लेकर पुलिस के पास पहुंची. लड़की की शिकायत पर पुलिस मामले की जांच कर रही है.
4+