खौफनाक कदम! 4 बच्चे मालगाड़ी के चक्कों के बीच बैठ कर रहे थे सफर, वीडियो वाइरल


टीएनपी डेस्क (TNP DESK) : छोटे बच्चे काफी ना समझ और शैतान होते हैं. उनकी शैतानी भी काफी अतरंगी होती है. हमने कई बार बच्चों को ऐसी शैतानी करते देखा होगया जिसे देख कर आप चौक गए होंगे. कुछ शैतानी पर तो हंसी भी आ जाती है. मगर यहां कुछ बच्चे ऐसी करतब कर रहे हैं जिसे देख हर कोई हैरान है. सोशल मीडिया पर एक वीडियो काफी वायरल हो रहा है. जिसने भी इस वीडियो को देखा वो दंग रह गया. इस वीडियो में 4 बच्चे चलती मालगाड़ी के नीचे चक्को के बीच बैठकर यात्रा कर रहे हैं. बच्चों ने ट्रेन में सफर करने का एक अनोखा तरीका चुना है. उन्हें यह नहीं पता कि उनका ये अजीबो गरीब तरीका उनकी जान ले सकता है.
रेल अधिकारियों ने बच्चों को लगाई डाट
इस मामले के बारे में बताया जा रहा है कि एक मजदूर ने इन बच्चों को लोडिंग मालगाड़ी के चक्को के बीच में बैठा देखा. जैसे ही उसने देखा उसने तुरंत मोबाइल निकाल इन बच्चों का वीडियो बना लिया. जिसके बाद उसने तुरंत फोन करके रेलवे विभाग को इस बात की जानकारी दी. वहीं जैसे ही रेलवे विभाग को इस बात की जानकारी मिली कि मालगाड़ी के नीचे चार बच्चे बैठे हुए हैं तो उन्होंने सबसे पहले एक्शन लेते हुए इस गाड़ी को रुकवा . इसके बाद बच्चों को मालगाड़ी से बाहर निकाला गया. वहीं रेल अधिकारियों ने बच्चों को ऐसा करने के लिए डांट लगाई और फिर उन्हें हिदायत भी दी कि आगे से वह ऐसा जोखिम काम ना करें.
बड़ी घटना टली
इस वीडियो के सामने आते हैं यह वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल होने लगा गनीमत की बात तो यह है कि समय रहते ही इन बच्चों को एक मजदूर ने देख लिया और जिसके बाद तुरंत कार्रवाई करते हुए उन्हें यहां से बाहर निकाला गया. यदि सही समय पर इसकी सूचना नहीं मिलती तो शायद कोई बड़ी घटना घट सकती थी. वहीं बच्चों के बारे में बताया जा रहा है कि यह बच्चे सारंडा के आदिवासी बच्चे हैं.
4+