झारखंड के इस कारोबारी ने सब को चौंकाया, खरीदा जेट प्लेन, पहुंचे गिरिडीह

गिरिडीह - झारखंड को कम समझने की गलती करने वालों के लिए एक चौंकाने वाली खबर है.यहां के एक कारोबारी ने बड़ा काम किया है.काम यह है कि उसने जो किया है वह सिर्फ गिरिडीह नहीं बल्कि पूरे झारखंड में चर्चा का विषय बना हुआ है.सुरेश जालान नाम के इस कारोबारी के बारे में जानिए जिन्होंने प्लेन खरीद कर सभी को चौंका दिया है.
जानिए सुरेश जालान ने ऐसा क्या किया
गिरिडीह के रहने वाले सुरेश जालान का बड़ा कारोबार है.भले उन्हें लोग कम जानते हों, लेकिन रईस माने जाते हैं.उनका कारोबार का टर्नओवर भी काफी बड़ा है.बताया जाता है कि देश के अमीरों की श्रेणी में उनका 299 वां स्थान है.
गिरिडीह के बड़े कारोबारी है सुरेश जलान
कार्बन रिसोर्सेस के कारोबार में उन्होंने अच्छी सफलता पाई है .अब चलिए आपको मूल बात बताते हैं.सुरेश जालान 90 करोड़ रुपए खर्च कर अपने लिए एक जेट प्लेन खरीदा है.10 सीटर वाला यह जेट प्लेन शनिवार को गिरिडीह के बोडो हवाई पट्टी पर पहुंचा.स्विट्जरलैंड से यह जेट प्लेन आया है.लोग इसे देखने के लिए हवाई अड्डा आ रहे हैं.बताया जा रहा है कि सुरेश जालान के पास इससे पहले एयर एंबुलेंस भी है. झारखंड में संभवत सुरेश चालान पहले व्यक्ति होंगे जो इस तरह की शोहरत पा रहे हैं.इसी प्लेन से सुरेश जालान सिंगापुर जाने वाले हैं.
4+