पटना (PATNA) : बिहार विधानमंडल का शीतकालीन सत्र 06 नवम्बर से शुरू हो रहा है.जो की 10 नवम्बर तक चलेगा. इस अवसर पर विधि-व्यवस्था, यातायात प्रबंधन एवं सुरक्षा व्यवस्था हेतु जिलाधिकारी, पटना डॉ. चन्द्रशेखर सिंह तथा सीनियर एसएसपी राजीव मिश्रा द्वारा प्रतिनियुक्त दण्डाधिकारियों एवं पुलिस पदाधिकारियों ने विधानसभा परिसर में संयुक्त ब्रीफिंग की. अधिकारीद्वय द्वारा सुरक्षा व्यवस्था का जायजा भी लिया गया.
शीतकालीन सत्र में रहेगी त्रि-स्तरीय सुरक्षा व्यवस्था
पटना जिला अधिकारी एवम एसएसपी के निदेश पर अपर जिला दंडाधिकारी, विधि-व्यवस्था हेमंत कुमार एवं नगर पुलिस अधीक्षक, मध्य वैभव शर्मा द्वारा आज दंडाधिकारियों एवं पुलिस पदाधिकारियों को दिशा-निदेशों से विस्तार से अवगत कराया गया. उन्होंने कहा कि सुरक्षा प्रोटोकॉल के अनुसार त्रि-स्तरीय सुरक्षा व्यवस्था सुनिश्चित की गई है. सीसीटीवी कैमरों से निगरानी की जाएगी. आठ क्यूआरटी भी क्रियाशील रहेगा.
अनुमण्डल दण्डाधिकारी, पटना सदर द्वारा बिहार विधान मंडल की सत्रावधि में बिहार विधान मंडल परिसर एवं आस-पास के क्षेत्र में पूर्व की तरह विधि-व्यवस्था संधारण हेतु एहतियात के तौर पर धारा-144 अन्तर्गत निषेधाज्ञा लागू की जाएगी. अनुमंडल पदाधिकारी, पटना सदर एवं पुलिस उपाधीक्षक, सचिवालय इस अवसर पर विधि-व्यवस्था के प्रभार में रहेंगे. उन्होंने सभी दण्डाधिकारियों एवं पुलिस पदाधिकारियों त्रुटिरहित एवं सुदृढ़ सुरक्षा व्यवस्था सुनिश्चित करने हेतु सजग, तत्पर तथा प्रतिबद्ध रहने का निदेश दिया है.
यह भी पढ़े :
बिहार क्राइम : पहले फोन कर कारोबारी को घर से बुलाया बाहर, फिर गला रेतकर कर दी हत्या
4+