टीएनपी डेस्क(TNP DESK):झारखंड में इन दिनों सेंटर ऑफ डिप्रेशन और बंगाल की खाड़ी में बना साइक्लोनिक सर्कुलेशन पूरी तरह से सक्रिय दिख रहा है.यही वजह है कि झारखंड में रोजाना भारी बारिश हो रही है. वही आज यानी बुधवार के मौसम की बात की जाए तो आज भी राज्य के कुछ जिलों में भारी बारिश की संभावना है.आज कुछ जिलों में गरज के साथ वज्रपात भी हो सकता है.इसको देखते हुए मौसम विभाग की ओर से अलर्ट जारी किया गया है और लोगों को सावधान रहने की चेतावनी दी गई है.
उत्तर पूर्वी और दक्षिण पूर्वी जिलों में आज भारी बारिश
मौसम विभाग की माने तो झारखंड के उत्तर पूर्वी और दक्षिण पूर्वी जिलों में आज भारी बारिश हो सकती है. वही यहां वज्रपात की भी संभावना है. जिसमें लोगों को सावधान रहना है.आईएमडी का पूर्वनुमान है कि आनेवाले 2 सितंबर तक झारखंड में भारी बारिश हो सकती है.वही इस दौरन वज्रपात भी हो सकता है.
चाईबासा में बारिश की वजह से लोगों को ठंड का एहसास हुआ
सोमवार के मौसम की बात की जाए तो सबसे अधिक बारिश झारखंड के चाईबासा जिले में हुई.जहा 57. 2 मिलीमीटर बारिश दर्ज की गई. जिसकी वजह से यहां का तापमान में काफी ज्यादा गिरावट देखने को मिली और यहां के लोगों को ठंड का एहसास हुआ. यहां का अधिक तापमान 28 डिग्री सेल्सियस से न्यूनतम तापमान 25 डिग्री सेल्सियस तक चला गया.सरायकेला जिले की बात करे तो लगतार दो-तीन दिनों से यहां मुसलाधर बारिश हो रही है जिसकी वजह से खरकई नदी उफान पर है और खेत तालाब पूरी तरह से लबालब भर चुके हैं.
4+