सोशल मीडिया पर मैगी को लेकर छिड़ी बहस, कीमत जान आप भी हो जाएंगे हैरान
.jpeg)
.jpeg)
टीएनपी डेस्क (TNP DESK) : यातायात का सबसे सस्ता मध्य भारतीय रेलवे माना जाता है. वहीं दूसरी तरफ फ्लाइट से यात्रा करना सबसे महंगा हो जाता है. इसमें यात्रा करना ही नहीं बल्कि खाना-पीना भी आम लोगों के बजट से बाहर है. सोशल मीडिया पर एक तस्वीर वायरल हो रहा है जिसे देख हर कोई चौक गया है. एक व्यक्ति ने अपने दिल की एक तस्वीर शेयर की है जिसमें उसे मेगी खाना काफी महंगा पड़ गया. एक मैगी की कीमत उसे 193 रुपये देकर चुकानी पड़ी. मैगी की इस कीमत को देखकर सोशल मीडिया पर बहस छिड़ गई है.
यूटूबर ने कही ये बात
मैगी के इस बिल को एक यूटूबर ने पोस्ट किया है, यूटूबर ने इसे पोस्ट करते हुए कहा कि सेजल नाम की ट्विटर यूजर ने बिल की फोटो शेयर करते हुए लिखा था-मैंने अभी एयरपोर्ट पर 193 रुपये में मैगी खरीदी. मुझे समझ नहीं आ रहा कैसे रिएक्ट करूं. मैगी जैसी चीज को कोई इतनी ज्यादा कीमत पर कैसे बेच सकता है.
मैगी खरीदना हुआ मुश्किल
मैगी न जाने कितने लोगों की पसंदिता चीज है. क्विक स्नैक्स में सबसे पहले इसका नाम आता है. इसे बनाना और खरीदना काफी आसान है. मगर जो मैगी मार्केट में 20 से 30 रुपये में मिलती है उसके लिए 200 तक बिल भरना किसी आश्चर्य से कम नहीं है. मार्केट में एक महंगी 20 तक में आ जाती है वही पहाड़ी इलाकों में इन मैगी की कीमत थोड़ी बढ़कर 40 से 50 हो जाती है. पर वह इतनी महंगी नहीं होती कि उसे खरीदना किसी के लिए भारी पड़ जाए. मैगी को सबसे सस्ता और आसान व्यंजन माना जाता हैं. जो किसी की काफी कम दाम है भूख मिटा दे. मगर हवाई अड्डे पर को भाव इसका लगाया जा रहा है इसे खरीदना आम लोगो के बजट के बाहर है. ऐसे में एयरपोर्ट की ये मनमानी अब चर्चा का विषय बन गई है.
4+