पति-पत्नी में रोज़ की तू-तू, मैं-मैं से हैं परेशान? आज ही अपनाएं वास्तु का ये नियम, रिश्ते में लौटेगा प्यार


टीएनपी डेस्क(TNP DESK):पत्नी के बीच का रिश्ता काफी नाज़ुक होता है जिसमे काफी ज्यादा प्यार और नोंकझोंक भरी होती है, लेकिन बात सिर्फ झगड़े की होने लगे तो फिर यहां मामला बिगड़ जाता है.पति पत्नी का रिश्ता एक दिन का नहीं होता है.हिंदू धर्म में इसे सात जन्मों का रिश्ता माना जाता है अगर यह प्यार से चले तो फिर एक दूसरे का साथ निभाना आसान हो जाता है लेकिन जब इसमे अनबन होता है झगड़ा,झंझट होने लगता है तो एक दूसरे के साथ रहना मुश्किल हो जाता है अगर आपके घर में भी पति पत्नी के बीच काफी ज्यादा झगड़ा लड़ाई हो रहा है तो आपको वास्तु के कुछ उपाय करना काफी ज्यादा जरूरी है इससे आपको काफी ज्यादा लाभ मिलेगा.
वास्तु आपके रिश्ते को करता है काफी ज्यादा प्रभावित
कई बार ऐसा होता है कि पति-पत्नी एक दूसरे के साथ प्यार से रहना तो चाहते है लेकिन फिर भी किसी ना किसी वजह से उनके बीच अनबन बढ़ती जाती है.ऐसे में आपके अपने घर के वास्तु की जांच करनी चाहिए क्योंकि वास्तु आपके जीवन पर गहरा प्रभाव डालता है.आपके घर का मेन गेट हो, आपका बेडरूम हो या बेडरूम में रखी कुछ समान यह सभी चीजें आपके वास्तु को प्रभावित करती है, जिसकी वजह से पति-पत्नी के बीच झगड़ा भी हो सकता है, अगर इसमे सुधार करना है तो आपको कुछ जरूरी उपाय कराना होगा.
ग़लत दिशा में बेडरूम कर सकता है तबाह
किसी भी पति पत्नी जीवन का सबसे अहम हिस्सा, उसका बेडरूम होता है क्योंकि यहां पति-पत्नी एक दूसरे के साथ काफी समय बिताते है, ऐसे में इसकी गलत दिशा भी आपको काफी ज्यादा प्रभावित करती है. इसकी गलत दिशा आपके रिश्ते की मिठास को ख़तम कर देती है और जिसके बाद पति पत्नी अनबन होती है इसलिए अगर आपका भी बेडरूम उत्तर-पूर्व दिशा में है तो इसको तूरंत बदलना चाहिए, क्योंकि इस दिशा में बेडरूम नहीं रखना चाहिए.ये रिश्तों के लिए ठीक नहीं माना जाता. यह दिशा आध्यात्मिक ऊर्जा की मानी जाती है, जबकि दांपत्य जीवन को स्थिर और धरातलीय ऊर्जा की जरूरत होती है. इस दिशा का शयनकक्ष मानसिक बेचैनी और अनबन बढ़ा सकता है.बेडरूम को हमेशा दक्षिण-पश्चिम में रखना चाहिए.
घर के इस दिशा को ना रखे अँधेरा
यदि आपके घर में पति-पत्नी के बीच काफी ज्यादा झगड़ा और तनाव है तो आपको सबसे पहले यह जांच करनी होगी कि कहीं आपके घर के दक्षिण दिशा में अंधेरा तो नहीं है.घर की अंधेरी दक्षिण दिशा नकारात्मक ऊर्जा को आकर्षित करती है.जिससे पति-पत्नी के बीच दूरी, उदासी या संवादहीनता बढ़ सकती है.इसलिए भूलकर भी अपने घर के दक्षिण दिशा को अंधेरा नहीं रखना चाहिए और यहां रोशनी का अच्छा इंतजाम करना चाहिए.
हमेशा सजाकर रखे बेडरूम
अपने बेडरूम को हमेशा सजा और सवार कर रखें अगर आपके बेडरूम में समान को आपने अलग थलग कर रखा है तो यह वास्तु के अनुसार काफी ज्यादा बुरा है.वही इसको गंदा नहीं रखना चाहिए.हमेशा साफ सुथरा रखना चाहिए गंदी चीजें हमेशा नकारात्मक ऊर्जा को आकर्षण करती है.जिसकी वजह से आपके घर में कलेश झगड़ा होता है.वही रिश्ते की मधुरता भी ख़तम हो जाती है इसलिए कभी भी अपने बेडरूम को सजा सवार कर ही रखें.
बेडरूम में ना करें नकरात्मक बातें
अपने बेडरूम में कभी भी नकारात्मक बातें ना करें.हमेशा पति से हंसकर बात करें. ऐसा करने से सकारात्मक ऊर्जा आपके घर में प्रवेश करती है जिसकी वजह से पति पत्नी के बीच प्रेम बढ़ता है.जो आपकी रिश्तों की मधुरता को बढ़ाता है.
4+