आरा में मंदिरों पर निशाना, भगवान राम-सीता की अष्टधातु मूर्तियां ले उड़े चोर


आरा : बिहार के आरा से एक बार फिर मूर्ति चोरी की बड़ी घटना सामने आई है. सुप्रसिद्ध थावे मंदिर में बेशकीमती मूर्तियों की चोरी के बाद अब चोरों ने भोजपुर पुलिस को खुली चुनौती देते हुए गजराजगंज थाना क्षेत्र के गंगहर मठिया से अष्टधातु की प्राचीन मूर्तियों पर हाथ साफ कर दिया है.
भगवान राम, माता सीता, लक्ष्मण और लड्डू गोपाल की थी मूर्ति
चोरों ने मठिया से भगवान राम, माता सीता, लक्ष्मण और लड्डू गोपाल की अष्टधातु से बनी बहुमूल्य मूर्तियां चोरी कर ली. घटना का खुलासा आज सुबह तब हुआ जब गंगहर गांव के ग्रामीण रोजाना की तरह पूजन-अर्चन के लिए मठिया पहुंचे. मठिया के अंदर भगवान की मूर्तियां गायब देखकर ग्रामीण हैरान और आक्रोशित हो गए.
मामले की छानबीन में जुटी पुलिस
घटना की सूचना मिलते ही ग्रामीणों ने तत्काल गजराजगंज थाना को जानकारी दी. सूचना के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और छानबीन शुरू कर दी. आसपास के इलाकों में लगे सीसीटीवी कैमरों की जांच और स्थानीय लोगों से पूछताछ की जा रही है.
मठिया में स्थापित मूर्तियां प्राचीन और आस्था से जुड़ी
मूर्ति चोरी की इस घटना के बाद स्थानीय लोगों में भारी गुस्सा देखने को मिल रहा है.ग्रामीणों का कहना है कि मठिया में स्थापित मूर्तियां प्राचीन और आस्था से जुड़ी थी.लोगों ने पुलिस से मांग की है कि जल्द से जल्द चोरी की गई मूर्तियों को बरामद कर पुनः मठिया में स्थापित किया जाए, ताकि नियमित रूप से पूजन-अर्चन जारी रह सके.
जल्द कार्रवाई नहीं तो करेंगे आंदोलन
लगातार हो रही मूर्ति चोरी की घटनाओं ने एक बार फिर भोजपुर पुलिस की सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल खड़े कर दिए हैं. ग्रामीणों का कहना है कि अगर जल्द कार्रवाई नहीं हुई तो वे आंदोलन के लिए मजबूर होंगे. फिलहाल पुलिस सभी पहलुओं से मामले की जांच में जुटी हुई है और जल्द खुलासे का दावा कर रही है.
4+