कोचिंग में घुस लोगों ने कर दी शिक्षक की पिटाई, जानिए क्या है मामला
.jpg&w=2048&q=75)
.jpg&w=2048&q=75)
कटिहार(KATIHAR): कटिहार के नगर थाना क्षेत्र के यज्ञशाला मंदिर के सामने एक इंग्लिश इंस्टीट्यूट चलाने वाले शिक्षक का छात्रा के साथ अश्लील हरकत करने का आरोप प्रकाश में आया है. इस बात पर छात्रा और उनके परिजनों के साथ कुछ युवकों ने शिक्षक की जमकर पिटाई की और पिटाई का वीडियो सोशल मीडिया पर अपलोड कर दिया, जो तेजी से वायरल हो रहा है.
शिक्षक की बेटी ने किया पिता का बचाव
हालांकि आरोपी शिक्षक की पुत्री ने इस पूरे मामले पर अपने पिता का बचाव करते हुए कहा कि कोचिंग के ही कुछ छात्र और छात्राओं ने उन्हें फोन कर कोचिंग बुलाया और एक गलत आरोप लगाते हुए उनकी पिटाई कर दी. उसने कहा कि कुछ युवकों ने उसकी भी पिटाई की है. उसके हाथ और पांव में चोट लगी है.
4+