पत्नी ने पति की गला दबाकर कर दी हत्या, जब कारण बताया तो सुनकर चौंक गई पुलिस

टीएनपी डेस्क - मेरठ जैसा ही उत्तर प्रदेश से एक खबर आई है जहां एक पत्नी ने पति की हत्या कर दी और ड्रामा पसार दिया. यह घटना उत्तर प्रदेश के बिजनौर से आई है. पति रेलवे में टेक्नीशियन था. इस परिवार में 1 साल का बच्चा भी था.
जानिए यह सनसनीखेज हत्याकांड विस्तार से
मेरठ में जिस प्रकार से अपने प्रेमी के साथ मिलकर मुस्कान रस्तोगी ने अपने पति सौरभ राजपूत की हत्या कर उसे ड्रम में पैक कर दिया था. इसी उत्तर प्रदेश से एक और घटना आई है जहां एक पत्नी ने पति की हत्या कर दी है.
उत्तर प्रदेश के बिजनौर के नजीबाबाद अंतर्गत हल्दौर थाना के आदर्श नगर की यह घटना है.यहां शिवानी नामक एक महिला ने अपने पति दीपक कुमार की गला दबाकर हत्या कर दी. जिस समय दीपक सोया हुआ था उसी समय गला दबाकर उसकी हत्या की गई. दीपक को शिवानी से एक बेटा भी हुआ.
बताया गया है कि शिवानी का किसी अन्य युवक के साथ प्रेम संबंध था. उसने दीपक को रास्ते से हटाने का कार्यक्रम बनाया. दीपक की हत्या कर रेलवे की नौकरी अनुकंपा पर लेने की साजिश थी. इसके अलावा दीपक के मरने पर रेलवे से मिलने वाले आर्थिक लाभ भी हड़पने का प्लान था. इसी कारण से उसने अपने पति की हत्या कर दी ताकि वह अपने प्रेमी के साथ बाद में रह सके.
पति की गला दबाकर हत्या करने के बाद उसने देवर और सास को सूचना दी कि दीपक को हार्ट अटैक आया और उसकी मौत हो गई. शिवानी अपने पति का पोस्टमार्टम कराना नहीं चाहती थी लेकिन दीपक के परिवार वालों ने पुलिस में इस संबंध में कुछ इनपुट दिए.
पोस्टमार्टम रिपोर्ट ने खोल दिया सारा राज
पोस्टमार्टम रिपोर्ट में स्पष्ट हो गया कि दीपक की मौत हार्ट अटैक से नहीं बल्कि गला दबाकर की गई. पुलिस ने जब शिवानी से कड़ाई से पूछताछ की तो वह टूटकर सारा कुछ बता दी. हल्दौर थाना के सीओ नीतेश प्रताप सिंह नाम बताया कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट में हत्या का मामला सामने आया है.इस आधार पर शिवानी को गिरफ्तार कर लिया गया है.पुलिस अब यह पता लगा रही है कि दीपक कुमार की हत्या के वक्त गला दबाने के काम में शिवानी का साथ किसने दिया.या फिर वह अकेले यह काम कर गई.
4+