नाव पर सवार बाराती स्कॉर्पियो गंगा नदी में पलटी, 6 लोग सुरक्षित, दो लापता


पटना (PATNA): पटना में नदी थाना क्षेत्र के जेठूली घाट पर नाव पर स्कॉर्पियो चढ़ाने के दौरान बारातियों से लदा स्कॉर्पियो अनियंत्रित होकर गंगा में पलट गई.जिससे गंगा घाट पर अफरा तफरी मच गई .स्कार्पियो सवार 6 लोग सकुशल तैर कर नदी से बाहर निकले. वहीं दो लोगों के लापता होने की भी सूचना है.
रेस्क्यू जारी
बताया जा रहा है कि कंकड़बाग थाना क्षेत्र के इंदिरा नगर नवरतनपुर निवासी उपेंद्र राय के बेटे शंभू राय की शादी थी. स्कार्पियो सवार सभी बाराती वैशाली जिले के राघोपुर के रामपुर भट्टी गांव जा रहे थे. जेठूली घाट पर नाव पर स्कॉर्पियो चढ़ाने के दौरान ये हादसा हुआ. इसके बाद इस घटना की सूचना फतुहा डीएसपी राजेश कुमार मांझी, नदी थाना पुलिस, वैशाली जिले के रुस्तमपुर थाना पुलिस, और राघोपुर थाना पुलिस को दी गई. टीम मौके पर पहुंच गई है. पूरे मामले से एनडीआरएफ और एसडीआरएफ को अवगत कराया गया है. लापता दो लोगों की तलाश को लेकर सर्च ऑपरेशन किया जा रहा है. एनडीआरएफ और एसडीआरएफ टीम की मदद से गंगा नदी में रेस्क्यू जारी है.
4+