राजधानी रांची में चोरों का आतंक बरकरार, पुंदाग के एकलव्य टावर के चार घरों में किया हाथ साफ

रांची (RANCHI) : राजधानी रांची में चोरों का आतंक बढ़ता ही जा रहा है. पुलिस का खौफ चोरों में नहीं देखा जा रहा है. बंद फ्लैट में चोरी की घटना लगातार हो रही है. यहां तक कि अपार्टमेंट में भी चोर हाथ साफ कर दे रहे हैं. ऐसा ही एक ताजा मामला है रांची के पुंदाग थाना क्षेत्र से आया है जिसमें चोरों की तस्वीर सीसीटीवी कैमरे में कैद हुई है.
चार फ्लैट में चोरी की घटना के बारे में जानिए
रांची जिले के शहरी क्षेत्र के पुनदाग में चोरी की घटना हुई है. चार फ्लैट में चोरों ने ताला तोड़कर लाखों की संपत्ति चोरी कर ली है. अरगोड़ा-कटहल मोड़ रास्ते पर स्थित एकलव्य टावर में चोरों ने चार घरों को निशाना बनाया है. सीसीटीवी फुटेज में चोर दिख रहे हैं. सभी 20 से 25 की उम्र वर्ग के लग रहे. मिली जानकारी के अनुसार फ्लैट नंबर 406,502,507 और 304 को निशाना बनाया गया है. ये सभी फ्लैट बंद थे चोरों ने ताला तोड़कर इन चारों फ्लैट से 10 लाख रुपए से अधिक की जेवरात और 5 लाख से अधिक कैश उड़ा लिया है. पुंदाग थाना की पुलिस सूचना पाकर यहां पहुंची. सीसीटीवी फुटेज को खंगाल रही है. उल्लेखनीय है कि इस क्षेत्र में बने कई अपार्टमेंट में पहले भी चोर हाथ साफ कर चुके हैं.
4+