टीएनपी डेस्क ( TNP DESK ) - बिहार की शिक्षा व्यवस्था की तस्वीर क्या है, इसे लेकर समय समय पर इसकी तरह तरह की खबर आते रहती है. लेकिन, इसबार सुपौल में एक स्कूल में क्लास के दौरान टीचर सो रही थी. जिसकी तस्वीर हेडमास्टर साहब ने खींच ली. इस पर तमतमायी टीचर ने हेडमास्टर को गंदी गंदी गाली दी और अपने भाई को बुलवाकर पिटवा भी दिया .
कुर्सी में आराम से सो रही थी टीचर
हेडमास्टर की पिटाई का यह मामला सुपौल जिले के छातापुर थाना क्षेत्र के झखाड़गढ़ पंचायत के मकतरा मिडिल स्कूल की है , यह मामला 25 जुलाई का बताया जा रहा है . जो अब सामने आया है. दरअसलस स्कूल की टीचर साजदा खातून क्लास में बच्चों को पढ़ाने के बजाय कुर्सी आराम से सो रही थीं. इसकी खबर किसी स्कूली बच्चे या स्टॉफ ने प्रभारी हेडमास्टर रईस आलम को दी. इसके बाद वे चुपके से पहुंचे और फोटों खींचकर वापस आफिस में बैठ गये .
घायल मास्टर ने की पुलिस से शिकायत
जब नींद से जागने के बाद फोटो खींचे जाने का जानकारी साजदा खातून को हुई, तो वह भड़क उठीं. इस बीच हेडमास्टर टीचर की हरकत की सूचना देने बीआरसी के पास जा रहे थे. सजदा खातून भिड़ गईं और गंदी गंदी गालियां देने लगीं. वो इतने से नहीं मानी, बाद में अपने भाई को बुलावाया और रईस आलम की जमकर पिटायी कर डाली . हेडमास्टर साब का मोबाइल छीन लिया.गांववालों के पहुंचने पर मामला शांत हुआ. हेडमास्टर ने इसकी शिकायत छतापुर पुलिस में की है.दरअसल, माजरा ये था कि स्कूल की हेडमास्टर रजिया रानी लीव पर थीं. इस पर स्कूल का जिम्मा टीचर रईस आलम को सौंपा गया था. इस दौरान ही मंगलवार को यह घटना स्कूल में घटी.
4+