बिहार के इस बीजेपी विधायक का बेटा हुआ लापता, दो दिन पहले दिल्ली से लौटे थे घर, रविवार से नहीं है कुछ अता-पता


टीएनपी डेस्क(TNP DESK): बिहार की राजनीतिक गलियारों से एक बड़ी खबर सामने आ रही है. जहां बिहार के मधुबनी के विधायक डॉ अशोक यादव के बेटे विभूति यादव रविवार से लापता है. जिसका अब तक कोई अता पता नहीं चल पाया है. वहीं अशोक यादव ने थाने में एफआईआर करवाई है, जहां मामले में पुलिस कार्रवाई और जांच कर रही है.
24 साल के है विभूती यादव
बताया जा रहा है कि सांसद अशोक यादव ने दरभंगा के लहरियासराय थाना में बेटे की गुमशुदगी का सनहा दर्ज करवा दिया है. वहीं मामला पर सदर एसडीओपी अमित कुमार ने जानकारी देते हुए बताया गया कि विधायक के बेटे विभूति यादव बंगाली टोला स्थित आवास से लापता हो गये है, जिनकी उम्र 24 साल है.
दिल्ली में रहकर करते है पढ़ाई
जानकरी के अनुसार विभूति यादव दिल्ली में रह कर पढ़ाई करते है और 2 दिन पहले ही बिहार अपने घर आए हुए है. जहां वह कल यानि रविवार से लापता है, उनका कोई अता पता नहीं चल पाया है. मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस मामले की जांच में जुट गई है और उनकी खोजबीन कर रही है.
अपहरण या कुछ और
अब ये मामला अपहरण का है या कुछ और यह तो जांच के बाद ही पता चलेगा, लेकिन जिस तरह से बीजेपी विधायक के बेटे गुमशुदा है उससे आप ये अंदाजा लगा सकते हैं कि बिहार की कानून व्यवस्था किस तरीके से डगमगा चुकी है कि आम तो आम अब खास लोगों के बच्चे भी सुरक्षित नहीं है.
4+