पटना(PATNA): बिहार के मुख्यमंत्री कार्यालय को बम से उड़ाने की धमकी मामले में पटना पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है. पुलिस के अनुसार धमकी देने वाले शख्स को पटना पुलिस की विशेष टीम ने कोलकाता से गिरफ्तार कर लिया गया है. गिरफ्तार युवक का नाम मोहम्मद शाहिद बताया गया है जो बिहार के बेगूसराय का रहने वाला है. घटना को लेकर पुलिस की गिरफ्त में आया मोहम्मद शाहिद वर्तमान में कोलकाता में रहकर चाय-पान की दुकान व अन्य छोटे-मोटे कार्यों से अपना जीवन यापन करता है. बताया गया कि शाहिद को लाने के लिए पटना पुलिस की एक टीम कोलकाता के लिए रवाना हो गई है. पुलिस के अनुसार 51 वर्षीय मोहम्मद शाहिद ने हीं आतंकी संगठन अलकायदा के नाम से ईमेल के माध्यम से मुख्यमंत्री कार्यालय को बम से उड़ने की धमकी दी थी. पुलिस के अनुसार जिस मोबाइल से ईमेल भेजा गया था उस मोबाइल की भी बरामदगी कर ली गई है.
बिहार के बेगूसराय का है धमकी देने वाला शख्स
मामले को लेकर सचिवालय थाना पुलिस ने बताया कि मोहम्मद शाहिद बिहार के बेगूसराय का रहने वाला है. जो फिलहाल कोलकत्ता में रहता है. बता दे की अलकायदा ग्रुप के नाम से बिहार के मुख्यमंत्री कार्यालय को ईमेल भेज कर बम से उड़ने की धमकी मिली थी. मामला जब प्रकाश में आया तो इस संबंध में पटना के वरीय पुलिस अधीक्षक राजीव मिश्रा ने घटना की पुष्टि करते हुए बताया था कि मामला पुराना है. लेकिन हमने जांच के बाद 2 अगस्त को मामला दर्ज कर लिया. घटना को लेकर अज्ञात व्यक्तियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया और पुलिस इसकी छानबीन में जुट गई. बता दे की घटना को लेकर पहले एटीएस ने मामले की जांच की उसके बाद सचिवालय थाने में एफआईआर दर्ज किया गया. सूत्रों के अनुसार सीएमओ के सरकारी मेल आईडी पर 16 जुलाई को धमकी वाला ई मेल आया था. मेल में कहा गया था कि सीएमओ को बम से उड़ा दिया जाएगा. यह मेल अलकायदा ग्रुप के नाम से भेजा गया था.
4+