बोर्ड में मिले कम मार्क्स तो मकान मालिक ने फ्लैट देने से किया इंकार, जानिए फिर क्या हुआ


टीएनपी डेस्क (TNP DESK) : फ्लैट खरीदने के लिए पैसे की जररूरत पड़ती है ये तो सभी जानते होंगे मगर क्या आपने सोचा है कि कोई आपको आपने इग्ज़ैम स्कोर के बेस्ड पर फ्लैट देगा. यह बात सुनने में भले ही अटपटा लग रहा होगा पर ऐसा वाकई में हुआ है. बेंगलुरु से ऐसा ही मामला सामने आया है. जिसके बाद अब लोग इसका मजाक उड़ा रहे. दरअसल एक फ्लैट ओनर ने फ्लैट देने से तब मना कर दिया जब उसे पता चला कि उसके किराएदार के 12th के मार्क्स 75% है. अब इस लड़के ने ब्रोकर से हुए इस पूरे बातचीत का स्क्रीनशॉट सोशल मीडिया पर पोस्ट कर दिया हैं. जिसके बाद यह भी तेजी से वायरल हो रहा है. अब सोशल मीडिया पर लोग इस पर अलग-अलग तरह के मीम्स बना रहे हैं.
"Marks don't decide your future, but it definitely decides whether you get a flat in banglore or not" pic.twitter.com/L0a9Sjms6d
— Shubh (@kadaipaneeeer) April 27, 2023
लोगों के आए रिएक्शन
इस वायरल पोस्ट पर अब लोग जमकर रिएक्ट कर रहे हैं. एक यूजर ने कमेंट कर लिखा कि , ‘हाहा, यह एक दुखद सच्चाई है और जब मेरे मालिक को मेरे काम के बारे में पता चला, तो उन्होंने मुझे कॉफी के लिए आमंत्रित किया. मेरे रिजल्ट पे तो मुझे 1 BHK भी नहीं मिला." वही एक और यूजर ने लिखा कि ‘मार्क्स फ्यूचर भले ही डिसाइड न करते हो मगर ये बेंगलुरू में फ्लैट जरूर डिसाइड करते है’
4+