टीएनपी डेस्क(TNP DESK): श्रीलंका की हार के बाद भारतीय टीम का रास्ता साफ हो गया है. भारतीय टीम लगातार दूसरी बार WTC यानी वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में पहुंच गया है. WTC का फाइनल मुकाबला ऑस्ट्रेलिया के साथ जून में लंदन के ओवल क्रिकेट ग्राउंड में खेला जाएगा. बता दें कि यह वर्ल्ड टेस्ट चैपियनशिप का दूसरा सीजन है.
श्रीलंका के हार के बाद भारत पहुंचा फाइनल में
बता दें कि श्रीलंका और न्यूजीलैंड के बीच टेस्ट मैच चल रहा था. जिसमें श्रीलंका न्यूजीलैंड के खिलाफ अपना पहला टेस्ट हार गया. इस वजह से पॉइंट्स टेबल में उसके 48.48 प्रतिशत हो गए. अगर श्रीलंका अपना दूसरा टेस्ट मैच जीत भी लेता है, तब भी वह भारत के बराबर पॉइंट्स नहीं बना सकेगा. अगर बात करें भारतीय टीम की तो, अगर ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ भारत अगर चौथा टेस्ट मैच हार भी जाता है, तो उसके 60.29 प्रतिशत पॉइंट्स रह जाएंगे, जो कि श्रीलंका से काफी ज्यादा होंगे.
पॉइंट्स टेबल
पॉइंट्स टेबल के सबसे पहले नंबर पर ऑस्ट्रैलिया टीम है. ऑस्ट्रैलिया टीम ने अब तक 18 मैचों खेले, जिसमे 11 जीते. वहीं दूसरे नंबर पर भारतीय टीम है जो 17 मैचों में 10 मैच जीते हैं. तीसरे नंबर पर सा. अफ्रीका है जो 15 मैचों में 8 जीत के साथ तीसरे नंबर पर है और श्रीलंका की टीम अपने 11 मैचों में 5 जीत के साथ चौथे नंबर पर मौजूद है. बता दें कि टेबल के अनुसार टॉप 2 टीमें WTC फाइनल के लिए क्वालीफाइ करती है.
4+