रांची (RANCHI) : अनिल टाइगर की हत्या के विरोध में रांची बंद का असर कई जिलों में देखने को मिला. कुर्मी/कुड़मी समाज ने रामगढ़ में जीटी रोड को जाम कर झारखंड सरकार के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया. वहीं एनएच जाम होने के कारण रांची-पटना रोड पर वाहनों की कतार लंबी लग गई है. कई अन्य जिलों से रांची से जाने और रांची आनेवाली बसों का परिचालन भी बाधित कर दिया गया है. पुलिस बंद समर्थकों से बात कर रही है. आक्रोशित लोगों ने राज्य में काननू व्यवस्था पर सवाल उठाए हैं.
भाजपा नेता अनिल टाइगर की हत्या के विरोध में आहूत बंद का असर बूटी मोड़ चौक पर भी देखने को मिला. भाजपा कार्यकर्ताओं ने एक तरफ सड़क जाम कर दिया. वहीं, जेएलकेएम के कार्यकर्ताओं ने सड़क पर बैठकर विरोध प्रदर्शन किया और राज्य सरकार के खिलाफ नारेबाजी की. सड़क जाम होने के कारण पैदल चलने वालों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. बूटी मोड़ चौक से होकर रिम्स जाने वाले लोगों को भी काफी देर तक जाम में फंसे रहना पड़ा.
4+