देवघर (DEOGHAR) : इसी महीने की 13 तारीख को अपराधियों ने 52 वर्षीय संजय दास की बम मारकर कर हत्या कर दी थी. घटना उस वक्त हुई जब संजय दास स्कूल से बायोमेट्रिक्स कराकर लौट रहे थे. मृतक देवघर के मधुपुर थाना क्षेत्र के महुआडाबर मध्य विद्यालय के प्रधानाध्यापक थे. संजय दास जब स्कूल से हाजिरी बनाकर स्कूटर से कहीं जा रहे थे, तभी पिपरासोल के पास घात लगाए अपराधियों ने उन पर बम से हमला कर दिया, जिससे उनकी मौके पर ही मौत हो गई. इस घटना के बाद पूरे जिले में पुलिस की कार्यशैली के खिलाफ आवाज उठ रही थी. हत्याकांड के खुलासे के लिए एसआईटी का गठन किया गया था.
पुलिस ने जांच के क्रम में मामले का खुलासा करते हुए 62 वर्षीय बलदेव राय को गिरफ्तार कर लिया. गिरफ्तार व्यक्ति मधुपुर थाना क्षेत्र का रहने वाला है जिसने अपना जुर्म कबूल कर लिया है. जमीन विवाद में हत्या की आशंका जताई जा रही है. एसपी अजीत पीटर डुंगडुंग ने बताया कि अभी और जांच की जा रही है. जांच के दौरान पूरा मामला प्रेस को उपलब्ध करा दिया जाएगा.
रिपोर्ट-ऋतुराज
4+