पटना(PATNA):बिहार में इन दिनों बाढ़ की स्थिति है वहीं आज राजधानी पटना से एक हादसा सामने आया है जहां पटना के दानापुर थाना के नासरीगंज घाट पर नाव पर सवार होने के दौरान एक शिक्षक गंगा नदी में डूब गया है. बताया जाता है कि दियारा के शिक्षक अविनाश कुमार कासीमचक स्थित उच्च माध्यमिक विद्यालय में कार्यरत थे.जो सरथुआ फतुहा के निवासी थे .
इस वज़ह से नदी में डूबे शिक्षक
शिक्षकों ने बताया कि बारिश होने पर नाव से सभी उतर गये थे.बारिश छूटने पर सभी नाव पर सवार हो रहे थे. इसी दौरान अविनाश नाव पर चढ़ने लगा तो नाविक ने नाव को धकेल दिया और अविनाश का पैर नाव पर नहीं रखा.जिससे वह गंगा नदी में गिर गया और तेज धारा में हेमलेट हाथ में लेकर बहने लगा.
पढें मामले पर स्कूल के शिक्षकों ने क्या कहा
स्कूल के प्रभारी प्राचार्य तेज प्रताप सिंह बताया कि अविनाश गणित के शिक्षक थे. स्कूल के अन्य शिक्षको ने बताया कि चार साल पहले 15 अगस्त से दियारा के स्कूल बंद कर दिया जाता था. कई बार प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी से शिकायत किया गया था कि गंगा नदी में जलस्तर बढ़ा हुआ है और स्कूल को बंद कर देना चाहिए,लेकिन स्कूल बंद नहीं किया गया.वही अभी तक एसडीआरएफ की टीम नहीं पहुंची है. इस घटना के विरोध में शिक्षकों में आक्रोश है.
4+