माधुरी दीक्षित का फैन था दूल्हा, बारात पहुंचते ही करने लगा 'चोली के पीछे क्या है...' गाने पर डांस, ससुर ने दरवाजे पर ही तोड़ दी शादी

टीएनपी डेस्क: आपने ऐसे कई किस्से सुने होंगे की दरवाजे पर बारात आई पर बिना दुल्हन के ही लौट गई. कई कई शादियां तो फेरे होने के बाद भी टूट जाती है. अक्सर इस तरह की शादियों की टूटने की वजह दहेज न मिलने होता है. लेकिन कई बार तो दूल्हे को उसकी मनपसंद चीज नहीं मिलने पर भी शादी टूटने की नौबत आ जाती है. कई बार शादी टूटने की वजह बाराती भी बन जाते हैं, जो शादी की तैयारियों में नुक्स निकालते हैं. लेकिन क्या आपने सुना है की किसी की शादी एक गाने के कारण टूट गई हो और वो भी लड़के की. जी हां, एक ऐसा ही अनोखा मामला इस वक्त सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है.
सोशल मीडिया पर एक लड़के की शादी टूटने की खबर वायरल हो रही है. इस बार लड़के वालों की जगह लड़की वालों ने ही रिश्ता तोड़ दिया. बारात घर तक आई सब खुशी में नाचे-झूमे लेकिन दूल्हे को बिना अपनी दुल्हनिया के ही वापस लौटना पड़ा. दरअसल, इस दूल्हे को अपनी ही शादी में डांस करना महंगा पड़ गया. दोस्तों के उकसाने पर दूल्हे ने भी डांस फ्लोर में एंट्री तो मारी लेकिन वही उसके मंडप से एक्सिट होने का कारण भी बन गया. क्योंकि, दूल्हे के ससुर यानी की लड़की के पिता को लड़के का एक गाने पर डांस करना नहीं भाया और गुस्से में ससुर जी ने तो दूल्हे को ही भगा दिया.
ऐसे में अब आप सोच रहे होंगे कि कैसा गाना था जिसके कारण ससुर जी ने गुस्से में ही अपनी बेटी की शादी तोड़ दी. तो आपको बता दें ये कोई ऐसा वैसा गाना नहीं बल्कि माधुरी दीक्षित का बहुत फेमस ‘चोली के पीछे क्या है...’ गाना था. दिल्ली के एक वेन्यू हॉल में जब दूल्हे की बारात ने एंट्री ली तो दूल्हे के दोस्तों ने दूल्हे के सामने डांस करने की डिमांड रख दी और गाना बजा दिया ‘चोली के पीछे क्या है.’ अब ऐसे में गाना सुन दूल्हा भी खुद को नाचने से नहीं रोक सका और मजे में दोस्तों के साथ डांस करने लगा. ऐसे में बारातियों ने तो दूल्हे के डांस का मजा ले लिया लेकिन वहां मौजूद दुल्हन के पिता को यह रास न आया. ऐसे में लड़की के पिता ने न आव देखा न ताव और सीधा दरवाजे से ही शादी कैंसिल कर दूल्हे को बाय कह दिया. बेचारा दूल्हा ने अपने ससुर को काफी मनाने की कोशिश की लेकिन ससुर मानने को तैयार ही नहीं हुए. फिर क्या बेचारा दूल्हा अपने ही शादी में बिना दुल्हन के वापस लौट गया.
probably the funniest ad placement i’ve seen till date 😂 pic.twitter.com/a189IFuRPP
— Xavier Uncle (@xavierunclelite) January 30, 2025
वहीं, इसके बाद यह खबर अखबारों में आग की तरह फैल गई. और अब सोशल मीडिया तो होती ही है चुगलखोर आंटी तो भई ऐसे में वह कैसे पीछे हटे. सोशल मीडिया एक्स प्लेटफ़ॉर्म पर @xavierunclelite नाम के यूजर ने इस खबर की फोटो लेकर पोस्ट कर दी. जिसके बाद से हर ओर पेपर में छपे इस खबर की चर्चा होने लगी. साथ ही यूजर्स दूल्हे और ससुर के मजे लेने लगे. एक यूजर नें कमेंट किया है, "ससुर जी ने क्या सही फैसला लिया है वरना उनको यह नाच हर रोज देखना पड़ता." दूसरे ने कमेंट किया है कि, "शायद यह एलिमिनेशन राउंड था." तीसरे ने लिखा है कि, ‘अब भाई ये गाना बजेगा तो मैं भी अपनी शादी में नाचूंगा ही.’
4+