अब कस्टमर से मिली टिप पर कमीशन नहीं काट पाएगी कंपनी, Rapido, Ola और Uber के ड्राइवरों को सरकार ने दी बड़ी राहत


टीएनपी डेस्क(TNP DESK):आजकल के मॉडर्न लोग जिनके पास अपना पर्सनल कार या बाइक नहीं है वह Rapido, Ola और Uber आदि से राइड बुक करके अपनी मंजिल तक पहुंचते है.वहीं बात अगर देर रात की हो या ऑफिस जाने की तब भी लोग इसे ही चुनते है.जब भी लोग राइड बुक करते है तो ड्राइवर से खुश होकर उसे कुछ टिप भी देते है.जिस पर पूरा हक ड्राइवर का होना चाहिए लेकिन कंपनी अपना हिस्सा काट लेती है अब इसको लेकर सरकार ने एक बड़ा फ़ैसला लिया है.
Rapido, Ola और Uber के ड्राइवरों को सरकार ने दी बड़ी राहत
Rapido, Ola और Uber आदि चलाने वाले ड्राइवरों को सरकार ने बड़ी राहत दी है.अब ड्राइवरों को ग्राहक की ओर से जो टिप मिलती है वह पूरी तरीके से उनका ही होगा और उनके अकाउंट में ही पैसा आएगा.ग्राहक की ओर से दिए गए टेप पर कंपनी का कोई अधिकार नहीं होगा, ना ही कंपनी को इसमे से हिस्सा नहीं काट सकती है.परिवहन विभाग ने यह बड़ा फैसला ड्राइवरों की हित के लिए किया है, ताकि उनके साथ कोई नाइंसाफी ना किया जा सके.अगर कोई कंपनी ड्राइवर्स के टिप से पैसे काटती है तो यह गैरकानूनी माना जाएगा.
अब कस्टमर से मिली टिप पर कमीशन नहीं काट पाएगी कंपनी
सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्रालय MoRTH ने Motor Vehicle Aggregator Guidelines, 2025 में संशोधन करते हुए ऐसे नियम लागू किए है, जिनसे ड्राइवरों को पूरा मेहनताना मिलेगा.वही सरकार की ओर से एडवांस टाइपिंग फीचर पर भी रोक लगाई गई है.इसका मतलब यह है कि अगर आप राइट बुक करेंगे तो ड्राइवर्स को राइड पुरी होने से पहले टिप देने की सुविधा नहीं मिलेगी. अब कोई भी यात्री राइड बुक करते समय यात्रा शुरू होने से पहले ड्राइवर को टिप नहीं दे सकेगा.
इस वजह से सरकार ने लिया है फैसला
दरअसल राइट बुक होने से पहले टिप देने की सुविधा मिलने की वजह से उन लोगों को ज्यादा तवज्जो दिया जा रहा था जिन्होन टिप दी है, वही टीप ना देने वाले लोगों को इंतजार करना पड़ता था.जिससे कंपनी को लेकर लोगों का विश्वास कम हो रहा था, इसको रोकने के लिए सरकार की ओर से यह कदम उठाया गया है.नए नियमों के मुताबिक टिप देने का ऑप्शन सिर्फ यात्रा पूरी होने के बाद ही ऐप में दिखेगा. टिप देना पूरी तरह वॉलेंटरी होगा. कोई दबाव, पॉप-अप या भ्रामक संदेश नहीं दिया जाएगा.
4+