टीएमपी डेस्क: भारत के उत्तरी भाग में मानसून के आगमन से लोगों ने भीषण गर्मी से राहत की सांस ली है. यूपी, मध्य प्रदेश के अधिकांशहिस्सो में मानसून ने अपनी एंट्री मार ली है. बात अगर पड़ोसी राज्य बिहार की करें तो बिहार में भी मानसून प्रवेश कर चुका है. बिहार के अधिकांश हिस्सों में अच्छी बारिश हुई है. जिससे लोगों ने राहत की सांस ली है. लेकिन बिहार के सीतामढ़ी जिले से बारिश की एक खौफनाक घटना सामने आई है. जिसे देख आपके भी रोंगटे खड़े हो जाएंगे.
मोबाइल के कैमरे में कैद हुआ खौफनाक मंजर
दरअसल बिहार के सीतामढ़ी जिले में बारिश में भीगते हुए एक लड़की का वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. दरअसल बारिश में भींगती हुई लड़की असल में अपने फोन से बारिश की बूंद का सहारा लेते हुए सोशल मीडिया पर रील बना रही थी. तभी आसमान से बिजली गिर गई. हालांकि गनीमत रही की बिजली गिरने से लड़की को कोई नुकसान नहीं हुआ, लेकिन रील बनाती लड़की के पीछे बिजली गिरने का वीडियो कैमरे में कैद हो गया जो इस वक्त सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है.
छत पर बारिश में भीगते हुए रील बना रही थी लड़की
वीडियो सीतामढ़ी के बेला थाना क्षेत्र के सिरसिया गांव का बताया जा रहा है. वीडियो में साफ तौर पर देखा जा सकता है की छत पर एक लड़की बारिश में भीगते हुए वीडियो बना रही है. तभी आसमान से बिजली गिरी और लड़की बाल-बाल बच गई. बताया जाता है कि लड़की अपने फ्रेंड के साथ छत पर रील रिकॉर्ड करवा रही थी. तभी यह हादसा हुआ.
मौसम विभाग ने जारी की है चेतावनी
आपको बता दे की मौसम विभाग लगातार चेतावनी जारी करते हुए, साफ तौर पर निर्देश दिया है की बारिश के दौरान खुले आसमान के नीचे ना जाए और ना ही बारिश के दौरान पेड़ के नीचे रुके. क्योंकि बारिश के दौरान आसमान से बिजली गिरने की आशंका काफी ज्यादा रहती है. ऐसे में कई लोगों की जान भी चली जाती है.
4+