पलामू के अस्पताल और अल्ट्रासाउंड सेंटर में चल रहा था भ्रूण जांच का खेल, हरकत में आया प्रशासन, संचालकों पर गिरी गाज

टीएनपी डेस्क (TNP DESK): भ्रूण जांच की शिकायत मिलने के बाद जिला प्रशासन की टीम ने अस्पताल और अल्ट्रासाउंड सेंटर को सील कर दिया. यह कार्रवाई छतरपुर के एसडीएम आशीष कुमार गंगवार की ओर से की गई है. जानकारी के अनुसार, जिला प्रशासन को कई तरह की शिकायत मिल रही थी.
सूचना के बाद जांच के लिए पहुंचे अधिकारियों ने खुशी अल्ट्रासाउंड केंद्र पर कार्रवाई करते हुए उसे सील कर दिया. इसके अलावा वर्मा क्लीनिक को भी सील करने का निर्देश दिया गया है. इस दौरान ललिता अल्ट्रासाउंड सेंटर की भी जांच की गई है. एसडीएम ने बताया कि खुशी अल्ट्रासाउंड सेंटर को सील किया गया है. अल्ट्रासाउंड संचालक जांच की सूचना पर फरार हो गया. मां ललिता अल्ट्रासाउंड सेंटर के संचालक ने दस्तावेज दिखाए हैं. वर्मा अस्पताल के संचालक ने ओपीडी व क्लिनिक को संचालन करने संबंधी कोई कागजात प्रस्तुत नहीं किया. संबंधित कागजात प्रस्तुत नहीं करने पर आगे की कार्रवाई की जाएगी. समाचार लिखे जाने तक जिला प्रशासन की कार्रवाई जारी थी.
4+