टीएनपी डेस्क(TNP DESK): एक कहावत है कि जिसको एक बार नशे की लत लग गई, उसे कोई नहीं छुड़ा सकता. इस नशे की लत के कारण कितने घर और परिवार बर्बाद हो गए. किसी-किसी को तो नशे की ऐसी लत लगी होती है कि नशे के लिए हर किसी से पैसा मांगते फिरते हैं और जब उन्हें नशे के लिए पैसे नहीं मिलते तो वे कुछ भी कर गुजरते हैं. ऐसे लोगों को नशे की लत छुड़ाने के लिए नाशमुक्ति केंद्र भेजा जाता है. मगर, फिर भी कुछ लोग इससे भी नहीं सुधरते.
ऐसा ही कुछ मामला दिल्ली के पालम इलाके से सामने आया है. जहां एक व्यक्ति को उसके परिवार वालों ने नशा मुक्ति केंद्र भेजा था. मगर, फिर भी उसकी नशे की लत नहीं छूटी, जिसके बाद घर आकर उसने अपने परिवार के चार लोगों की हत्या कर दी.
अलग-अलग कमरों में जाकर की हत्या
घटना बीती रात तकरीबन साढ़े दस बजे की है. आरोपी का नाम केशव है. केशव नशे का आदि है. इस नशे की लत छुड़ाने के लिए परिवार ने उसे नशामुक्ति केंद्र भेजा था. मगर, वहां से लौटने के बाद भी उसकी लत नहीं छूटी. वह लगातार नशे के लिए परिवार से पैसे मांगता रहता था. मंगलवार को भी उसने पैसे मांगे. मगर, उसे घरवालों ने पैसे नहीं दिए. इससे उसने सभी घरवालों को मारने का फैसला कर लिया. वह सभी को घर के अलग-अलग कमरों में ले गया और उनकी हत्या कर दी.
भागने की फिराक में था आरोपी
हत्या के बाद आरोपी भागने की फिराक में था, लेकिन उसके चचेरे भाई ने उसे पकड़कर पुलिस के हवाले किया. मृतकों की पहचान पिता दिनेश, मां दर्शना, बहन उर्वशी और दादी दीवाना देवी के रूप में हुई है. पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है. आरोपी के बारे में पुलिस ने बताया कि आरोपी केशव गुरुग्रांम की एक कंपनी में काम करता था. मगर, एक महीने पहले ही उसने वह नौकरी छोड़ डी थी, जिसके बाद से ही वह परिवार वालों से पैसे को लेकर लड़ाई झगड़ा करता रहता था.
4+