भीषण सड़क दुर्घटना में एक ही परिवार के 8 लोगों की मौत, जानिए कहां हुआ हादसा


रांची(RANCHI): सड़क हादसे में एक ही परिवार के 8 लोगों की मौत हो गई है जबकि दो गंभीर रूप से घायल हो गए. हादसा तेलंगाना- छत्तीसगढ़ की सीमा पर स्थित गांव के समीप हुआ है. मरने वाले सभी एक ही परिवार के बताए गए हैं. हादसा इतना भीषण था कि कई लोगों का शव सड़क पर छितरा गया.
भद्राचलम में यह हादसा हुआ है. सभी लोग परिवार के एक सदस्य के मृत्यु उपरांत अस्थि विसर्जन के लिए गए हुए थे. लौटते समय दो वाहनों की आपसी टक्कर में यह दुर्घटना हुई. मरने वाले सभी बस्तर के रहने वाले थे. सभी लोग छत्तीसगढ़ के बस्तर अपने गृह क्षेत्र लौट रहे थे. घटनास्थल तेलंगाना राज्य की सीमा बताया गया है.
4+