टीएनपी डेस्क(TNP DESK): पिता और एक बेटी की बीच का रिश्ता इतना प्यारा और खुबसूरत होता है कि यह बढ़ती उमर के साथ और ज्यादा बढ़ता जाता है.एक लड़की चाहे उमर के किसी भी पडाव पर क्यों न पहुंच जाए अपने पिता के लिए प्यारी सी गुड़िया ही होती है.दरअसल आज हम पिता और बेटी के रिश्ते की बात इसलिए कर रहे है क्योंकि सोशल मीडिया पर एक बड़ा ही प्यारा वीडियो वायरल हो रहा है.जिसमे एक बेटी के चॉकलेट खाने की इच्छा जताने के बाद पिता ने कुछ ऐसा किया कि वीडियो ने लोगों का दिल छू लिया.
बड़ा ही प्यारा है बेटी और पिता के बीच का बातचीत
दरअसल एक बेटी ने अपने पिता से चॉकलेट मांगी थी जिसके बाद पिता ने दुकानदार से यह कहा कि इस दुकान में सबसे महंगी चॉकलेट जो भी हो वह दे दीजिए.दुकानदार ने भी वैसा ही किया.उसने डेयरी मिल्क की सबसे महंगी चॉकलेट दे दी.खुशी खुशी पिता चॉकलेट लेकर घर आए और जब बेटी को दिया तो बेटी ने कहा कि पापा इतनी महँगी चॉकलेट लाने की क्या जरुरत थी.... 5-10 वाली कोई भी ले आते.पीता ने जो जवाब दिया उसने लोगों का दिल पिघला दिया.पिता ने कहा कि उसकी बेटी ने पहली बार उसे चॉकलेट खाने की इच्छा जताई है, वह इसलिए चाहता है कि वह सबसे महंगी चॉकलेट खिलाए, क्या उसकी औकात इतनी भी नहीं है कि अपनी बेटी को एक महांगी चॉकलेट दे सके.
वीडियो ने छू लिया लोगों का दिल
वीडियो में आप देखेंगे कि पिता अपनी बेटी को प्यार से एक बड़ी सी चॉकलेट देते नजर आते है.ये सीन बहुत साधारण है, जिसमे न कोई भव्य सेटअप, न कोई बनावटी संवाद, फिर भी इसने लाखों लोगों के दिल को छू लिया है. वजह है उस प्यार की सच्चाई, जो बिना शोर किए सीधे महसूस होती है.वीडियो ने सीधे तौर पर तमाम करोडो लोगों के दिल में जगह बना ली है जहां तक ये पहुंची है.
वीडियो पर लोग लुटा रहे है भर भरकर प्यार
वीडियो को इंस्टाग्राम अकाउंट @its.yourdailylife पर शेयर किया था. वीडियो को अब तक करोडो लोगों ने देखा है वही इसको काफी ज्यादा लाइक शेयर और कमेंट किया जा रहा है.लड़की ने वीडियो के कैप्शन में दिल छू लेने वाली बात लिखी है उसने लिखा है कि उसने सिर्फ चॉकलेट मांगी थी, लेकिन पिता ने बड़ी चॉकलेट इसलिए दी क्योंकि उसने ज्यादा की मांग की थी, बल्कि इसलिए क्योंकि घर में प्यार इसी तरह दिया जाता है. बिना तौल के, बिना शर्तों के, बिना यह सोचे कि सामने वाला कितना डिजर्व करता है.
हर लड़की अपने पिता के लिए होती है राजकुमारी
जिस तरीके से पिता वीडियो में अपनी बेटी को कॉन्वेंस करते हुए दिख रहे है कि उसने इस तरह बड़ी चॉकलेट लाकर इसलीये दी क्योंकि वह हकदार थी... वह उनकी प्यारी और लाडली बेटी है.दरअसल हर मध्यम वर्गीय परिवार में बेटियों को बेटों से ज्यादा प्यार दिया जाता है. भले ही घर में कोई चीज आए चाहे ना आए लेकिन एक पिता अपनी बेटी को एक राजकुमारी की तरह रखता है पिता और बेटी के रिश्ते और प्यार के आगे दुनिया की करोड़ो की दौलत भी फिकी पड़ जाती है जैसा इस वीडियो ने सबको समझा दिया है.
4+