टीएपी डेस्क(TNP DESK): देश को मिस इंडिया 2023 का विनर मिल गया. इस साल राजस्थान की नंदनी गुप्ता ने मिस इंडिया 2023 का खिताब अपने नाम कर लिया हैं. कई राउंड को पार करती हुई, आखिरकर राजस्थान के कोटा शहर की रहनेवाली 19 साल की नंदिनी गुप्ता ने इस साल के फेमिना मिस इंडिया भारत का नेशनल ब्यूटी पेजेंट टाइटल जीत लिया है.
क्या है नंदनी गुप्ता की शैक्षणिक योग्यता
आपको बताये कि मिस इंडिया या फेमिना मिस इंडिया भारत का नेशनल ब्यूटी पेजेंट टाइटल अपने नाम करनेवाली नंदनी गुप्ता ने बिजनेस मैनेजमेंट की पढ़ाई की हैं. बचपन से ही नंदनी गुप्ता को पढ़ाई के साथ-साथ मिस इंडिया बनने का शौक था.जिसको उन्होने कड़ी मेहनत से साकार कर दिखाया हैं.
क्या है मिस इंडिया या फेमिना मिस इंडिया भारत प्रतियोगिता
आपको बताये कि मिस इंडिया या फेमिना मिस इंडिया का नेशनल ब्यूटी पेजेंट टाइटल है. हर बर्ष भारत में फेमिना ग्रुप की ओर से इस प्रतियोगिता का आयोजन किया जाता है. जिसमे हिस्सा लोनेवाली और जितनेवाली लड़कियों को इंटरनेशनल ब्यूटी पेजेंट में देश को प्रजेंट करने के लिए सेलेक्ट किया जाता है.
क्या आप भी बनना चाहती हैं मिस इंडिया ?
यदि आप में भी ये सारी क्वालिटी है, तो आप भी मिस इंडिया बन सकती हैं. इसके लिए आपकी उम्र 18 से 25 बर्ष के बीच ही होनी चाहिए. हिस्सा लेने के लिए आपका अनमैरिड होना जरूरी है. आपके पास भारतीय पासपोर्ट होना चाहिए. 5 इंच 3 फीट होनी चाहिए. यदि ये सारी योग्यताएं आप के अंदर है. तो आप मिस इंडिया के लिए अप्लाई कर सकती है.
सुंदरता के साथ करंट अफेयर्स की जानकारी जरुरी है.
मिस इंडिया का खिताब जितने के लिए आपका सिर्फ खूबसूरत होना जरुरी नहीं है. आपको बात करने की शैली आनी चाहिए. इसके साथ ही अच्छी ड्रेसिंग सेंस होना चाहिए. आपको अच्छे से रैंप वॉक करना आना चाहिए. साथ ही आपके पास करंट अफेयर्स की जानकारी होना बहुत जरुरी है.
रिपोर्ट- प्रियंका कुमारी
4+